मनोरंजन
मदर्स रेसिपी बना रही है भारत की ‘वीर नारियों’ को सशक्त
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी एफएमसीजी ब्रांड-मदर्स रेसिपी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा शुरू किए ऑनलाइन कैम्पेन ‘भारत के वीर’ से प्रेरित होकर भारत की वीर नारियों को समर्पित ‘ट्रिब्यूट टू मदरलैंड’ कैम्पेन शुरू किया है। अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर ऑनलाइन कैम्पेन ‘भारत के वीर’ शुरू किया है और इसके जरिए जनता से शहीदों के परिवारों के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।
विभिन्न सामाजिक प्रयासों के जरिए समाज को लौटाने की भावना में यकीन रखने वाली कम्पनी मदर्स रेसिपी ने भारत की वीर नारियों को सशक्त बनाने का अपना अलग अभियान शुरू किया है।
इस पहल के तहत, कंपनी मदर्स रेसिपी की प्रत्येक 500 ग्राम पिकल बॉटल की बिक्री पर 3.00 रुपये का योगदान करेगी। यह चुनिंदा रेंज देशभर में सभी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) पर केवल जनवरी 2018 के दौरान ही उपलब्ध रहेगी।
इसके लिए अधिकाधिक लोगों तक पहुंच बनाने के मकसद से मदर्स रेसिपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हैशटैगएकअचारदेशकेनाम की मदद से भी अभियान को प्रचारित करने का फैसला किया है।
कैम्पेन से संबंधित हर कमेंट, लाइक, शेयर, ट्वीट/रीट्वीट के बदले भी एक निश्चित रकम इसी प्रयास के लिए उपलब्ध करायी जाएगी। यह पहल डिजिटल प्लेटफार्मों पर शुरू हो चुकी है और 5 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बना चुकी है तथा 75,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं और 2000 से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है।
यह पूरा अभियान, ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्तर पर चलाया जाएगा और इकट्ठी होने वाली धनराशि को गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) को सौंपा जाएगा।
इस तरह, एकत्र हुई राशि को युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और उनके परिजनों को दिया जाएगा। यह पहल जनता को संवेदी बनाने के साथ-साथ सीएसडी उपभोक्ताओं को इस बारे में जागरूक बनाएगी कि वे मदर्स रेसिपी उत्पादों को खरीदकर या इस अभियान को ऑनलाइन समर्थन देकर इससे जुड़ सकते हैं।
मनोरंजन
गदर जैसी हिट फिल्मों में अभिनय कर चुके टोनी मीरचंदानी का निधन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टोनी मीरचंदानी का आज सोमवार को स्वास्थ्य समस्याओं के चलते अभिनेता का निधन हो गया। बता दें अभिनेता टोनी ‘कोई मिल गया’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से दर्शकों के बीच मशहूर हुए थे। अभिनेता के निधन से सिनेमा जगत में मातम छाया हुआ है। दिवंगत अभिनेता के परिवार में उनकी पत्नी रमा मीरचंदानी और बेटी श्लोका मीरचंदानी हैं।
गदर जैसी हिट फिल्मों में कर चुके है अभिनय
टोनी मीरचंदानी ने फिल्मों के अलावा टीवी शो में भी काम किया है। वह एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे। ‘कोई मिल गया’ में उनके रोल को दर्शकों ने खूब सराहा था। ‘गदर’ से भी उन्होंने दर्शकों के मन पर गहरी छाप छोड़ी। एक्टर का काम कला के प्रति उनके जुनून को दर्शाता था। वह टीवी जगत के भी एक लोकप्रिय अभिनेता थे। उन्होंने कई शो में काम किया। उन्हें स्क्रीन पर बेहतरीन किरदार निभाने में महारत हासिल थी जो एक एक्टर के तौर पर उनकी काबिलियत को बयां करता था। वह अक्सर सेट पर नए एक्टर्स को सलाह देते थे, जिसका खुलासा उनके को-एक्टर्स ने कई इंटरव्यू में किया था।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म13 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद15 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल20 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद20 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद18 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
ऑफ़बीट2 days ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश