मनोरंजन
मदर्स रेसिपी बना रही है भारत की ‘वीर नारियों’ को सशक्त
नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| भारत के अग्रणी एफएमसीजी ब्रांड-मदर्स रेसिपी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा शुरू किए ऑनलाइन कैम्पेन ‘भारत के वीर’ से प्रेरित होकर भारत की वीर नारियों को समर्पित ‘ट्रिब्यूट टू मदरलैंड’ कैम्पेन शुरू किया है। अक्षय कुमार ने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के साथ मिलकर ऑनलाइन कैम्पेन ‘भारत के वीर’ शुरू किया है और इसके जरिए जनता से शहीदों के परिवारों के लिए धनराशि उपलब्ध कराने का आह्वान किया है।
विभिन्न सामाजिक प्रयासों के जरिए समाज को लौटाने की भावना में यकीन रखने वाली कम्पनी मदर्स रेसिपी ने भारत की वीर नारियों को सशक्त बनाने का अपना अलग अभियान शुरू किया है।
इस पहल के तहत, कंपनी मदर्स रेसिपी की प्रत्येक 500 ग्राम पिकल बॉटल की बिक्री पर 3.00 रुपये का योगदान करेगी। यह चुनिंदा रेंज देशभर में सभी कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (सीएसडी) पर केवल जनवरी 2018 के दौरान ही उपलब्ध रहेगी।
इसके लिए अधिकाधिक लोगों तक पहुंच बनाने के मकसद से मदर्स रेसिपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हैशटैगएकअचारदेशकेनाम की मदद से भी अभियान को प्रचारित करने का फैसला किया है।
कैम्पेन से संबंधित हर कमेंट, लाइक, शेयर, ट्वीट/रीट्वीट के बदले भी एक निश्चित रकम इसी प्रयास के लिए उपलब्ध करायी जाएगी। यह पहल डिजिटल प्लेटफार्मों पर शुरू हो चुकी है और 5 लाख से अधिक लोगों तक पहुंच बना चुकी है तथा 75,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं और 2000 से ज्यादा बार इसे शेयर किया जा चुका है।
यह पूरा अभियान, ऑनलाइन तथा ऑफलाइन स्तर पर चलाया जाएगा और इकट्ठी होने वाली धनराशि को गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (एडब्ल्यूडब्ल्यूए) को सौंपा जाएगा।
इस तरह, एकत्र हुई राशि को युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की विधवाओं और उनके परिजनों को दिया जाएगा। यह पहल जनता को संवेदी बनाने के साथ-साथ सीएसडी उपभोक्ताओं को इस बारे में जागरूक बनाएगी कि वे मदर्स रेसिपी उत्पादों को खरीदकर या इस अभियान को ऑनलाइन समर्थन देकर इससे जुड़ सकते हैं।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ