Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मध्याह्न भोजन से पहले बच्चे करते हैं मंत्रोच्चार!

Published

on

Loading

कुशीनगर| महात्मा बुद्ध की तपोभूमि कुशीनगर में शिक्षा के क्षेत्र में एक अभिनव प्रयोग हो रहा है। जिले के 70 फीसदी स्कूलों में बच्चे मध्याह्न् भोजन लेने से पहले ‘ऊं सहनाववतु, सह नौ भुनक्तु ! सह वीर्य करवावहै!!’ (भोजनमंत्र) का पाठ कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश निरीक्षक संघ के महामंत्री व खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अजय कुमार तिवारी ने कहा, “मध्याह्न भोजन के दौरान बच्चों से भोजनमंत्र का पाठ कराने के लिए जिलाधिकारी लोकेश.एम से अनुमति ली गई थी। इसके बाद इसे जिले के स्कूलों में लागू करने का फैसला किया गया।”

तिवारी ने कहा जिले के करीब 70 फीसदी स्कूलों में भोजन मंत्र का पाठ हो रहा है। उन्होंने बताया कि चार पंक्तियों के इस श्लोक को बच्चों ने कठंस्थ कर लिया है। सही तरीके से इस श्लोक का पाठ होता है और इसको धर्म और मजहब से ऊपर रखा गया है।

तिवारी की माने तो जल्द ही इस श्लोक को स्कूलों की दीवारों पर वॉल पेंटिंग के जरिए अंग्रजी, ऊर्दू और संस्कृत में लिखा जाएगा, ताकि बच्चों की बराबर उस पर नजर पड़ती रहे। उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां प्राथमिक स्कूलों की हालत ठीक नहीं है और उसमें मिलने वाली शिक्षा को लेकर सरकार हमेशा आलोचना झेलती रहती है, वहीं अब कुछ शिक्षकों और अधिकारियों ने मिलकर बच्चों के बीच नया प्रयोग करने का बीड़ा उठाया है।

जिले के बहोरापुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद तारिक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिले में 2179 प्राथमिक और 824 उच्च प्राथमिक स्कूल हैं और अभी स्थिति यह है कि करीब 70 फीसदी स्कूलों में मध्याह्न भोजन लेने से पहले बच्चे भोजन मंत्र का जाप करते हैं। बकौल तारिक, “30 जून को ही जिले में एक बैठक हुई थी। बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद थे। इस बैठक में सभी प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों व प्रधानाचार्यो को भी बुलाया गया। बैठक में ही इस अनोखी पहल को प्रयोग के तौर पर लागू करने की चर्चा हुई।”

उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान मौजूद अध्यापकों व प्रधानाचार्यो को इस मंत्र की एक एक प्रति दी गई और इसे विद्यालय में लागू करने पर सहमति बनी थी। बकौल तारिक, “दिलचस्प बात यह है कि इसकी शुरुआत सिर्फ पड़रौना प्रखंड में की गई थी, लेकिन बाद में अधिकांश स्कूलों ने इसे अपने यहां लागू कर दिया है।” इस बीच, अपर शिक्षा निदेशक बेसिक (इलाहाबाद) विनय कुमार पांडेय भी मॉडल स्कूलों का निरीक्षण करने कुशीनगर पहुंचे थे। इस दौरान वह पांच स्कूलों में गए। कसया ब्लॉक के कसया प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूल के अलावा पडरौना के बहोरापुर व सुसवलिया गांव के प्राथमिक स्कूलों का भी उन्होंने दौरा किया।

तारिक की माने तो खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अजय कुमार तिवारी के साथ जब पांडेय सुसवलिया के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो दोपहर के भोजन का वक्त हो गया था। बच्चे कतारबद्घ होकर भोजन करने की तैयारी में थे। पांडेय के परिसर में प्रवेश करने के पहले ही पूरा वातावरण ‘ऊं सहनाववतु, सह नौ भुनक्तु ! सह वीर्य करवावहै’ (भोजनमंत्र) से गूंजने लगा। प्राथमिक स्कूल में भारतीय संस्कृति का संकल्प लेते बच्चों को देखकर वह काफी खुश हुए और उन्होंने कहा कि कुशीनगर के ये स्कूल ही वाकई मॉडल स्कूल कहलाने के हकदार हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending