प्रादेशिक
मनमाफिक कमीशन न मिलने पर हटाए गए प्रभारी!
आईजी जेल की कार्रवाई से अफसरों मे मची खलबली
गोरखपुर व मुख्यालय का कार्य देख रहे डीआईजी को सौपा प्रभार
राकेश यादव
लखनऊ। महानिरीक्षक कारागार की तानाशाही से कारागार मुख्यालय के अधिकारियों में खलबली मची हुई है। खरीद-फरोख्त मे कमीशन तय होने के कारण विभाग के मुखिया ने करीब 20 वर्ष से आधुनिकीकरण (नजारत) का काम देख रहे प्रभारी अधिकारी को हटा दिया। चर्चा है कि मनमाफिक कमीशन न मिलने से नाराज होकर आईजी जेल ने यह कार्रवाई की है। दिलचस्प बात तो है कि हटाये गये अधिकारी का काम उस अधिकारी को सौप दिया गया जो पहले से ही काम के बोझ से दबा हुआ है। विभाग के मुखिया का यह कदम अधिकारियों के चर्चा का विषय बना हुआ है इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है।
कारागार मुख्यालय मे अभी बुजुर्ग बाबुओं की टंकण परीक्षा का मामला शांत नही हो पाया था कि एक नया मामला प्रकाश मे आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की जेलो मे अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिये मोबाइल जैमर, सीसीटीवी, मैटर डिटेक्टर, वाकी-टाकी, सरीखे अत्याधुनिक उपकरण खरीदने की जिम्मेदारी नजारत अनुभाग की होती है। पिछले करीब 20 साल से यह काम विभाग के एक शोध अधिकारी को सौपा गया है।
सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनो सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश देकर जेलो मे सीसीटीवी लगाये जाने की बात कही। इस निर्देश के बाद हरकत मे आये प्रदेश के कारागार विभाग ने इसकी कागजी खानापूर्ति प्रारम्भ की। नजारत विभाग के प्रभारी शोध अधिकारी ने इस कवायद मे पूर्व मे जेलो मे लगाने के लिये सीसीटीवी की आपूर्ति करने वाली कम्पनी से सम्पर्क साधा। मंहगाई का ग्राफ बढने से कम्पनी के प्रतिनिधियों ने रेटों के दामों मे इजाफा होने की बात कही। सूत्रों का कहना है कि इस प्रक्रिया की वजह से कमीशन कम होने की बात सामने आयी।
प्रभारी शोध अधिकारी ने जब इस बात की जानकारी विभाग के मुखिया आईजी जेल को दी तो वह भड़क गये। इस घटना के चंद दिनों बाद ही आईजी जेल ने आनन फानन मे नजारत अनुभाग के प्रभारी एवं शोध अधिकारी के.बी जोशी को पद से हटाये जाने का फरमान जारी कर दिया। आईजी जेल के एकाएक लिये गये इस निर्णय से कारागार मुख्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों मे अफरा-तफरी मच गयी। आईजी जेल ने हटाये गये नजारत अनुभाग के शोध अधिकारी की जिम्मेदारी गोरखपुर परिक्षेत्र के डीआईजी जेल एवं डीआईजी मुख्यालय का प्रभार देख रहे डीआईजी आर.पी. सिंह को सौंप दी। जानकारों का कहना है कि दो स्थानों पर डीआईजी का प्रभार देख रहे एक अधिकारी को नजारत अनुभाग की जिम्मेदारी सौपने के निर्णय ने आईजी जेल की कार्य प्रणाली पर सवाल खडे कर दिये है।
आईजी जेल के अधिकारियों को मनमाफिक प्रभार सौपे जाने से को लेकर विभागीय अधिकारियों मे तमाम तरह के कयास लगाये जा रहे है। चर्चा है कि भर्ती मे अनिमिताओं के आरोप मे अन्य जनपदो मे अटैच किये गये अधिकारियों की जिम्मेदारी दूरदराज के अधिकारियों को सौंप दी गयी है। उधर इस बाबत जब महानिरक्षक कारागार देवेन्द्र सिंह चौहान से बातचीत कर गयी तो उन्होने इस सम्बन्ध मे कुछ भी बोलने से मना कर दिया।
उत्तर प्रदेश
आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।
विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
-
लाइफ स्टाइल6 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 days ago
क्यों बनता है गोवर्धन पूजा में अन्नकूट, जानें इसका महत्व
-
आध्यात्म3 days ago
आज है गोवर्धन पूजा, जानें पूजन विधि व शुभ मुहूर्त
-
नेशनल12 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद12 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल1 day ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा