मुख्य समाचार
मनोहर के सामने बोर्ड को पारदर्शी, भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की चुनौती
जयंत के. सिंह
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर को लो-प्रोफाइल रहना पसंद है। नामी वकील होने के बाद भी वह घड़ी नहीं पहनते और मोबाइल नहीं रखते। और तो और वह अपनी गाड़ी खुद ही चलाना पसंद करते हैं। अब देखने वाली बात यह है कि अपने चुनौतीपूर्ण दूसरे कार्यकाल में वह बोर्ड की गाड़ी किस तरह चला पाते हैं?
क्रिकेट जगत के सबसे शक्तिशाली पद पर आसीन मनोहर को एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। विवादों और मीडिया से दूर रहने के लिए वह मोबइल फोन नहीं रखते और अगर बहुत जरूरी होता है तो वह अपनी पत्नी का फोन उपयोग में लाते हैं। दफ्तर के लैंडलाइन के अलावा बाहरी किसी व्यक्ति का फोन वह कभी उपयोग में नहीं लाते। मनोहर जिस पद पर आज बैठे हैं, उस पर बैठने वालों में आमतौर पर ये ‘गुण या फिर आदतें’ नहीं देखने को मिलतीं।
कई सालों तक खबरों से दूर रहने के बाद मनोहर रविवार को एक बार फिर खबरों में आए। 2008 से 2011 तक बोर्ड अध्यक्ष रहने के बाद वह एक बार फिर इस पद पर आसीन हुए। 2013 में जब बोर्ड आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी मामले से गुजर रहा था तब से लेकर जब भी बोर्ड पर संकट आया, इसका हित चाहने वालों ने मनोहर को शीर्ष पद पर आसीन करने की वकालत की।
महाराष्ट्र के पूर्व एडवोकेट जनरल के पुत्र मनोहर (58) पहली बार 1990 में क्रिकेट प्रशासक के तौर पर सामने आए। वह उस साल विदर्भ क्रिकेट संघ (वीसीए) की प्रबंध समिति के सदस्य चुने गए। छह साल बाद वह वीसीए अध्यक्ष बने। वह इस पद पर बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक रहे। अपने इस कार्यकाल के दौरान मनोहर ने नागपुर के बाहर जामथा में नया और शानदार क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया और एक बेहतरीन क्रिकेट अकादमी भी तैयार कराई।
मनोहर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म पर एन. श्रीनिवासन के साथ अपने सम्बंधों के कारण आए। इसी सम्बंध के कारण वह 2004 में बीसीसीआई उपाध्यक्ष चुने गए। अगले ही साल श्रीनिवासन कोषाध्यक्ष चुने गए। 2008 से 2011 तक मनोहर अध्यक्ष रहे और श्रीनिवासन ने सचिव की भूमिका सम्भाली। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की अहमियत तो समझा।
इस दौरान हालांकि बोर्ड ने मीडिया को पूरी तरह दरकिनार कर दिया। बीसीसीआई का कोई अधिकारी कभी कोई प्रेस कांफ्रेंस नहीं करता था। खिलाड़ियों के लिए कोई प्रेस इंटरव्यू जारी नहीं किया जाता था। चयनकर्ता मीडिया से बात नहीं कर सकते थे। इसका कारण सिर्फ यह था कि बोर्ड का मानना था कि मीडिया से बात करो या न करो, वह अपने मन का ही दिखाएगा और छापेगा, तो फिर ऐसे में मीडिया से बात करके क्या फायदा।
इसी दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का जन्म हुआ। श्रीनिवासन और मनोहर ने ललित मोदी के साथ मिलकर आईपीएल को करोड़ों डॉलर का इवेंट बना दिया और बीसीसीआई बेहद शक्तिशाली होकर उभरा। वह दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड बन चुका था। वे तीन साल ऐसे थे, जिन्होंने भारतीय और विश्व क्रिकेट को बदल दिया। इसका नतीजा अब हमारे सामने है।
मनोहर ने 2011 में अध्यक्ष पद छोड़ा। उनके कार्यकाल के दौरान भी कई दिक्कतें थीं लेकिन वे तब तक सामने नहीं आईं। मोदी 18 महीनों तक बीसीसीआई के नियमों की धज्जियां उड़ाते रहे और मनोहर तथा श्रीनिवासन चुपचाप उसे देखते रहे। यहां मनोहर ने अपने क्रिकेट प्रशासक जीवन की सबसे बड़ी गलती की थी और रविवार को जिन समस्याओं की बात उन्होंने की थी, उनमें से आधे से अधिक उनकी इसी चुप्पी का नतीजा हैं।
मोदी की गलतियों पर चुप्पी साधना मनोहर के काबिल क्रिकेट प्रशासक और पूरी तरह ईमानदार होने पर सवाल खड़े करता है। इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान जो भी फैसले लिए गए वे बोर्ड को काफी भारी पड़े। मोदी को 2010 में दरकिनार करने के बाद मनोहर के संकेतों पर किंग्स इलेवन और राजस्थान रॉयल्स को बर्खास्त किया गया। यह अलग बात है कि अदालत ने इन दो फ्रेंचाइजी टीमों को फिर से आईपीएल में खेलने की अनुमति दे दी।
इसी तरह कोच्चि टस्कर्स टीम को बर्खास्त करने का फैसला भी मनोहर के कार्यकाल में ही लिया गया था। वह फैसला अब शायद बोर्ड को वित्तीय लिहाज से भारी पड़ने वाला है। उसे टस्कर्स मालिकों को 550 करोड़ रुपये के साथ ही सालाना 18 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पड़ सकता है।
यही नहीं, मनोहर के कार्यकाल में ही बोर्ड के संविधान में बदलाव किया गया और यह नियम लाया गया कि बीसीसीआई अधिकारी भी आईपीएल में पैसा लगा सकते हैं। उस समय मनोहर बोर्ड की संविधान विवेचना समिति के सदस्य थे। ऐसे में अगर मनोहर ने कई मौकों पर श्रीनिवासन पर ‘हितों के टकराव’ का आरोप लगाया है तो यह उन्हें शोभा नहीं देता।
कई सालों तक कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के बाद आज मनोहर और श्रीनिवासन एक दूसरे के सबसे बड़े आलोचक बने हुए हैं। यह बात कइयों को हजम नहीं होती लेकिन जो लोग मनोहर के साथ रहे हैं, उन्हें इसकी असलियत पता है। कहा जाता है कि 2013 के आईपीएल कांड के बाद मनोहर ने श्रीनिवासन की जमकर क्लास ली थी।
श्रीनिवासन द्वारा अपने दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों से बचाने का प्रयास करना, उनके दो करीबियों-सचिव संजय जगदाले और कोषाध्यक्ष अजय शिर्के को रास नहीं आया और वे उनके खेमे से अलग होकर मनोहर के खेमे में आ गए। मनोहर ने उन्हें मन की बात सुनने की सलाह दी।
कहा जाता है कि उस समय श्रीनिवासन ने मनोहर से बात कर इस मसले पर राय चाही थी। मनोहर ने श्रीनिवासन से कहा था कि वह तत्काल प्रभाव से बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ दें और दोषी पाई गई दो टीमों को सजा दें। साथ ही साथ ही मनोहर ने श्रीनि को खुद को पाक-साफ साबित करने और मजबूती से पद पर लौटने की सलाह दी थी।
इस पर श्रीनि तैयार नहीं हुए और कहा कि वह यह उम्मीद कर रहे थे कि मुसीबत के समय में मनोहर के रूप में वह एक दोस्त से समर्थन प्राप्त करेंगे। ऐसे में मनोहर ने कहा था कि वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकते। इसके बाद दोनों के सम्बंध हमेशा के लिए समाप्त हो गए। 2013 से 2015 तक नागपुर में अपने परिजनों के साथ मीडिया की लाइमलाइट से दूर रहने के बाद मनोहर एक बार फिर अध्यक्ष पद पर विराजमान हैं। बीते कुछ महीनों में सचिव अनुराग ठाकुर की देखरेख में बोर्ड ने काफी खुला रवैया दिखाया है। अब ऐसे में देखना यह है कि मनोहर बोर्ड की गाड़ी खुले दिल से चलाते हैं या फिर पुराने कार्यकाल की गलतियों को दोहराते हैं।
मनोहर ने बोर्ड को भ्रष्टाचार मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए दो महीने का समय मांगा है। सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं करने वाले किसी व्यक्ति के लिए घोषित तमाम सुधारों को लागू करने के लिए दो महीने का वक्त बहुत होता है। अपनी गाड़ी खुद चलाने वाले मनोहर के सामने एक और चुनौती होगी और वह मरहूम जगमोहन डालमिया के स्थान को भरते हुए बोर्ड की गाड़ी को 2017 तक सही तरीके से चलाने की होगी, जिन्होंने कभी भी क्रिकेट की भलाई के इतर कुछ नहीं सोचा।
मुख्य समाचार
‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना से 82,120 बालिकाओं को खेल में निपुण बनाएगी योगी सरकार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पढ़ने वाली 82,120 बालिकाओं की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का प्रयास तेज कर दिया है। सरकार इस उद्देश्य को ‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना लागू कर साकार करेगी।
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष खेल का चयन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं को विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना से बालिकाएं खेल में निपुण होने के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी प्राप्त करेंगी, जिससे वे समाज में एक सशक्त पहचान बना सकेंगी।
उत्तर प्रदेश के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) में बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उभारने के उद्देश्य से ‘एक केजीबीवी, एक खेल’ योजना लागू की गई है। इस योजना का उद्देश्य पिछड़े और वंचित समुदायों की बालिकाओं को खेल के क्षेत्र में विशेष कौशल प्रदान करना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय में एक विशेष खेल का चयन किया जाएगा, जिसमें छात्राओं को खेल विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रत्येक जनपद के दो केजीबीवी में आरंभ की जाएगी और सफल होने पर इसे अन्य विद्यालयों में भी विस्तार दिया जाएगा।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है उद्देश्य इस योजना का मुख्य उद्देश्य केजीबीवी में अध्ययनरत 82,120 छात्राओं को खेलों में प्रशिक्षित कर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है। यह योजना छात्राओं को न केवल खेल किट और आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान करेगी, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में जनपद और राज्य स्तर पर चयनित करने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित करेगी।
विद्यालय में खेल का चयन ऐसे होगा
प्रत्येक विद्यालय में एक खेल समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें वार्डन, व्यायाम शिक्षिका, खेल प्रभारी और दो खिलाड़ी छात्राएं होंगी। यह समिति छात्राओं की रुचि और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर एक खेल का चयन करेगी। चयनित खेल में प्रशिक्षण देने के लिए योग्य महिला प्रशिक्षक नियुक्त की जाएगी। आवश्यकतानुसार, बाहरी खेल प्रशिक्षकों की सहायता भी ली जा सकेगी।
विशेष प्रशिक्षण और स्वास्थ्य पर रहेगा विशेष ध्यान
योजना के अंतर्गत, खेल गतिविधियों के संचालन के लिए एक निर्धारित समय सारिणी होगी, जिसमें प्रशिक्षक छात्राओं को खेल की बारीकियां सिखाएंगे। बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें छात्राओं को आहार, पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा। बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी समय-समय पर किया जाएगा।
समाज और विभागीय सहयोग लिया जाएगा
पूर्व राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी बुलाकर छात्राओं को प्रेरित किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके अलावा, विद्यालयों में खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सम्मानित नागरिकों और विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित कर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया जाएगा।
खेल संघों और कॉर्पोरेट समूहों से भी लिया जाएगा सहयोग
योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेल संघों के साथ कॉर्पोरेट समूहों से भी सहयोग लिया जाएगा। कॉर्पोरेट समूहों की मदद से छात्राओं के लिए आवश्यक खेल सामग्री और अन्य सुविधाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध कराई जाएंगी।
बालिकाओं का विशेष स्थानांतरण और अभिभावकों की ली जाएगी सहमति
चयनित छात्राओं को विशेष खेल प्रशिक्षण देने के लिए तीन महीने तक नोडल केजीबीवी में रखा जाएगा। इस दौरान उनके रहने, खाने और प्रशिक्षण की पूरी व्यवस्था होगी। इसके बाद, छात्राओं को उनके मूल केजीबीवी में वापस भेज दिया जाएगा। छात्राओं के स्थानांतरण से पूर्व उनके अभिभावकों से सहमति ली जाएगी।
-
लाइफ स्टाइल20 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल2 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश22 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद3 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
खेल-कूद18 mins ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल3 hours ago
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी