Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारतीय संस्कृति के बारे में जानने को उत्सुक विश्व : मोदी

Published

on

modi man ki baat

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि विश्व, योग सहित भारत की अन्य विरासतों के बारे में जानने को उत्सुक है। इसके साथ ही उन्होंने आईटी पेशेवरों से प्राचीन कार्यों से जुड़ी और सूचनाएं देने के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम पेश करने को कहा। मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के नौवें संस्करण में कहा, “विश्व भारत, हमारे मूल्यों, हमारी परंपराओं और संस्कृति के बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक है। हम विश्वभर में अपना ज्ञान पहुंचा सकते हैं। ऐसा हम तभी कर सकते हैं, जब हमें हमारी विरासत पर गर्व हो।”

उन्होंने कहा कि भारतीयों को उनके पूर्वजों से योग तथा पारिवारिक मूल्यों जैसी कई चीजें मिली हुई हैं। मोदी ने कहा, “हम क्यों नहीं विश्व को अपने पारिवारिक मूल्यों से अवगत कराएं? इसी तरह विश्व को योग की जानकारी देना हमारी जिम्मेदारी है।” उन्होंने कहा, “मैं सभी युवाओं विशेषकर आईटी पेशेवरों से अपील करता हूं कि वे कुछ ऑनलाइन योग कार्यक्रम पेश करें, जो कि योग की जानकारी और इससे संबंधित लाभ की सूचना उपलब्ध कराए।”

मोदी ने प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की सफलता के बारे में बात की और इसे सफल बनाने के क्रम में इसमें शामिल होने और जीतोड़ प्रयास करने के लिए सशस्त्रबलों को सराहा। उन्होंने कहा, “मैंने 21 जून को जब संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून को योग करते देखा, तो मुझे बेहद खुशी हुई।” पीएम ने कहा कि लोगों ने यह सुझाव दिया कि वह मानसून पर बात करें, जो देश के कई हिस्सों में सक्रिय हो गया है।

मोदी ने वर्षा आधारित कृषि की वकालत करते हुए कहा कि जल संरक्षण के प्रयास होने चाहिए। ‘यह जन आंदोलन बनना चाहिए।’ उन्होंने महात्मा गांधी के पोरबंदर स्थित घर का उदाहरण दिया, जहां बारिश के पानी को संरक्षित रखने के लिए 200 साल पुराना भूमिगत जलाशय मौजूद है। उन्होंने देशवासियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि रक्षा बंधन से पूर्व महिलाएं सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ें।

प्रधानमंत्री ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “हम अगस्त में रक्षा बंधन मनाएंगे। हम एक जन आंदोलन शुरू कर सकते हैं, जिसके जरिए हम यह सुनिश्चित करें कि देश की सभी माताएं-बहनें रक्षा बंधन से पूर्व सभी सुरक्षा योजनाओं से जुड़ जाएं।” उन्होंने कहा, “चाहे कोई महिला किसी के घर साफ-सफाई का काम कर रही हो या हमारे क्षेत्र में हो या फिर वह हमारी खुद की बहन हो, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ मिल सके।”

मोदी ने हरियाणा के एक गांव में कराई गई ‘सेल्फी विद डॉटर’ प्रतियोगिता का उदाहरण दिया और कहा कि ऐसी ही पहल और लोग भी कर सकते हैं तथा सरकार के ‘बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ’ अभियान में मदद कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपनी बेटियों के साथ तस्वीर लेकर सोशल मीडिया में हैशटैग ‘सेल्फी विद डॉटर’ के साथ साझा करें।

नेशनल

हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा -“पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री”

Published

on

Loading

राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा में बुधवार (6 नवंबर) से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पांच दिवसीय हनुमंत कथा शुरू हुई. यहां बागेश्वर सरकार अपने मुखारविंद से भक्तों को धर्म और आध्यात्मिकता का संदेश देंगे. छोटी हरणी हनुमान टेकरी स्थित काठिया बाबा आश्रम के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में तेरापंथनगर के पास कुमुद विहार विस्तार में आरसीएम ग्राउंड में यह कथा हो रही है.

इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार ने भी मेवाड़ की पावन माटी को प्रणाम करते हुए सबका अभिवादन स्वीकार किया. हनुमंत कथा कहते हुए बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज ने हिंदू एकता और सनातन जागृति का संदेश दिया.

उन्होंने कहा, “हनुमानजी महाराज की तरह भेदभाव रहित होकर सबको श्रीरामजी से जोड़ने के कार्य से प्रेरणा लेते हुए सनातन संस्कृति से छुआछूत जातपात के भेदभाव को मिटाना है. अगर हिंदू राष्ट्र बनाना है तो हर भेद को मिटाकर हर सनातनी को गले से लगाना होगा. व्यास पीठ पर आरती करने का हक सभी को है. इसी के तहत भीलवाड़ा शहर के स्वच्छताकर्मी गुरुवार को व्यास पीठ की आरती करेंगे.”

हिंदू सोया हुआ है

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू की बुरी दशा है। कुंभकर्ण के बाद कोई सोया है तो वह हिंदू सोया है। अब हिंदुओं को जागना होगा और घर से बाहर निकलना होगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे तन में जब तक प्राण रहेंगे तब तक हम हिंदुओं के लिए बोलेंगे, हिंदुओं के लिए लड़ेंगे। अब हमने विचार कर लिया है कि मंच से हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा। उन्होंने कहा कि हमें ना तो नेता बनना है ना किसी पार्टी को वोट दिलाना है। हम बजरंगबली की पार्टी में है, जिसका नारा भी है- जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं।

 

 

 

Continue Reading

Trending