प्रादेशिक
मप्र के 10 हजार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिलेंगे लैपटॉप : शिवराज
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को डिजिटल इंडिया सप्ताह के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग में वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से 16 हजार विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। इस मौके पर उन्होंने इस वर्ष 10 हजार प्रतिभाशाली विद्याार्थियों को लैपटॉप देने का एलान किया। मुख्यमंत्री चौहान ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र संभावनाओं से भरा है। आज सूचना प्रौद्योगिकी सफलता की कुंजी है, इसमें पीछे नहीं रहें। राज्य के सभी शासकीय स्कूलों को वर्चुअल क्लास की सुविधा से जोड़ा जाएगा। अभी 2000 स्कूल में यह सुविधा शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आगे बढ़ना है तो तकनीकी का लाभ लेना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मेक इन इंडिया के साथ डिजिटल इंडिया की बात कही है। अब हम डिजिटल मध्यप्रदेश के लिए काम करेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के युवा देश और दुनिया में नाम कर रहे हैं। प्रदेश के 10 हजार प्रतिभावान बच्चों को राज्य सरकार इस वर्ष लैपटाप उपलब्ध कराएगी। प्रतिभावान विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर बच्चे तक सूचना प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षा पहुंचाई जाएगी। प्रदेश के दो हजार विद्यालयों में कम्प्यूटर सेंटर शुरू किए जाएंगे। आम जनता तक तकनीकी सुविधा पहुंचाने के लिए हर पंचायत को ब्राड बेंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने में सूचना प्रौद्योगिकी की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिक्षा के उद्देश्य ज्ञान, कौशल और नागरिकता के संस्कार देना है। आज प्रदेश में इन्फोसिस और टीसीएस जैसी आई.टी. कम्पनी आ रही है, जिनमें प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा। प्रदेश में भोपाल और जबलपुर में इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफेक्च रिंग क्लस्टर बनाए जा रहे हैं। इनमें रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से डिंडोरी, अनूपपुर, विदिशा, खुरई, मंडला, ठीकरी और श्योपुर के विद्यार्थियों ने सीधे संवाद किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने डिजिटल इंडिया के लाभ, डिजिटल इंडिया में निजी महाविद्यालयों में हाई टेक लेब स्थापित करने, आई.आई.टी. की कोचिंग तथा बारहवीं के बाद कैरियर परामर्श में वर्चुअल क्लास के उपयोग, ई-लायब्रेरी स्थापित करने, एकीकृत डिजिटल शिक्षा व्यवस्था लागू करने, डिजिटल लॉकर की सुविधा तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने में डिजिटल सुविधा के उपयोग के बारे में सुझाव दिए तथा प्रश्न पूछे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वर्चुअल क्लास के माध्यम से कैरियर परामर्श देने तथा कोचिंग देने की कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के सभी जिलों में ई-लायब्रेरी की सुविधा शुरू होगी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव अंटोनी डिसा, अपर मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती और मुख्यमंत्री के सचिव हरिरंजन राव भी उपस्थित थे।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म7 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद9 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल14 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद14 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद12 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश11 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार