Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र: ‘मिशन इंद्रधनुष’ की मॉनिटरिंग चुनाव जैसी होगी

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवतियों के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन इंद्रधनुष’ के तहत विशेष टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण सात अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इस अभियान की मॉनिटरिंग चुनाव के मतदान जैसी होगी। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य में मिशन इंद्रधनुष के तहत चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में ऐसे बच्चों और गर्भवती माताओं को लक्ष्य किया गया है, जिन्हें या तो टीका लगा ही नहीं है या फिर कुछ टीके लगने से रह गए हैं। इसके लिए घर-घर जाकर ऐसे बच्चों की पहचान की जाती है और गांव-गांव में टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।

मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण आरंभ होने से पहले सोमवार को राजधानी भोपाल में एक कार्यशाला आयोजित हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गौरी सिंह ने कहा कि अभियान के पहले चरण के नतीजे बहुत उत्साहवर्धक रहे हैं। पिछले चरण में जो खामियां रह गई थीं उन्हें दूर करते हुए इस बार टीकाकरण की मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रतिदिन टीकाकरण के जितने सत्र आयोजित होंगे, वहां से दिन में दो बार उसी तरह प्रगति की जानकारी मंगवाई जाएगी जिस तरह चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत की जानकारी जुटाई जाती है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (मध्य प्रदेश) के मिशन संचालक फैज अहमद किदवई ने कार्यशला को संबोधित करते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष के पहले चरण में राज्य के 15 जिले लिए गए थे। इस बार 23 नए जिले लिए गए हैं। इन जिलों के अलावा पहले चरण के दो जिले नए चरण में भी शामिल किए गए हैं, ये वे जिले हैं जहां पिछली बार लक्ष्य के मुताबिक काम नहीं हो पाया था।

उन्होंने बताया कि इस काम में स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य कई संस्थाओं का सहयोग मिल रहा है। इसमें यूनिसेफ जागरूकता की दिशा में काम कर रहा है तो विश्व स्वास्थ्य संगठन(डब्ल्यूएचओ) टीकाकरण की मॉनिटरिंग में मदद कर रहा है। इसी तरह यूएनडीपी कोल्ड चेन के रखरखाव पर निगाह रखता है। रोटरी जैसी कई सामाजिक संस्थाएं भी इस काम में विभाग की मदद कर रही हैं।

यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी ने मिशन इंद्रधनुष और मीडिया के संबंधों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला को स्वास्थ्य विभाग के संचालक डा. संतोष शुक्ला, डब्ल्यूएचओ के डा. तिवारी ने भी संबोधित किया।

 

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending