Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में अब सीमेंट की सड़कें बनेंगी : चौहान

Published

on

shivraaj-singh-chauhan

Loading

नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में लोगों को सड़क की बेहतर सुविधा दिलाने के लिए डामर (तारकोल) के स्थान पर सीमेंट- कंक्रीट की सडकें बनाई जाएंगी। ये सड़कें वषों तक चलेंगी और उनके रख-रखाव पर कम खर्च होगा। नरसिंहपुर जिले के करेली में शनिवार को कृषि महोत्सव के राज्य-स्तरीय समापन पर आयोजित किसान महा-सम्मेलन में चौहान ने यह बात केन्द्रीय पोत परिवहन, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में कही।

चौहान ने कहा, “सीमेंट की सड़कें वषों तक चलेंगी और उनके रख-रखाव पर कम खर्च होगा। आगामी समय में केन्द्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये की लागत की सड़कों का निर्माण प्रस्तावित है।” उन्होंने किसानों के हित में सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को बोनस के बेहतर विकल्प के रूप में खाद-बीज के लिए एक लाख रुपये के ऋण पर 10 हजार रुपये सरकार द्वारा वहन किए जाएंगे। किसान को सिर्फ 90 हजार रुपये लौटाने होंगे।

शिवराज ने कहा, “फसल क्षति की भरपाई और किसानों को प्रति एकड़ न्यूनतम आय सुनिश्चित कराने के लिए नई फसल बीमा योजना बनाने के लिए केन्द्र के सहयोग से मध्य प्रदेश में गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।” केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, “केन्द्र सरकार का नया भूमि अधिग्रहण कानून किसानों के हित में है। केन्द्र सरकार ऐसा कोई कार्य नहीं करेगी, जो किसानों के हित के प्रतिकूल हो।” केन्द्रीय मंत्री ने मध्य प्रदेश में कृषि विकास के लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि कृषि विकास के मामले में मध्य प्रदेश पूरे देश में अव्वल राज्य है। प्रदेश की 23 प्रतिशत कृषि विकास दर देश में सर्वाधिक है। उन्होंने किसानों को खेती-किसानी की आधुनिक तकनीक अपनाने के लिए कहा। गडकरी ने कहा, “किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप केन्द्र सरकार द्वारा कूड़ा-करकट से बर्मी कल्चर बनाने और किसानों द्वारा मधुमक्खी पालन कर शहद संग्रहण करने की योजना तैयार की जा रही है।” गडकरी ने जिले में केरपानी में और दुधी नदी पर पुल का निर्माण करवाने की घोषणा की। साथ ही अनेक निर्माण कायरें का भूमि पूजन व लोकार्पण किया।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending