Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में कड़ाके की ठंड के आसार

Published

on

Loading

भोपाल| पहाड़ी इलाकों मे हुई बर्फबारी के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार सुबह ठिठुरन भरी रही। राज्य में कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना जताई है।

राज्य में इस सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढ़ने से अगले एक-दो दिन में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। वहीं, कोहरा और बढ़ेगा।

मप्र में बीते 24 घंटों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री, इंदौर में सात डिग्री, ग्वालियर में 12.6 डिग्री तथा जबलपुर में 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

भोपाल में रविवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री, इंदौर में 23.2 डिग्री, ग्वालियर में 19.4 डिग्री तथा जबलपुर में 20.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending