Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ममता की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, टीएमसी ने केंद्र पर लगाया साजिश रचने का आरोप

Published

on

Loading

mamta-banerjeeकोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की फ्लाइट की बुधवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, टीएमसी ने इसको लेकर केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।

कोलकाता स्थित एनएससीबीआई हवाईअड्डे पर बुधवार रात इंडिगो एयरलाइन कंपनी का विमान आधे घंटे से अधिक समय तक आसमान में चक्कर लगाता रहा। विमान में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सवार थीं। वे नोटबंदी विरोधी एक सभा में हिस्सा लेकर पटना से कोलकाता लौट रहीं थीं। इस वाकये पर ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरोप लगाया कि यह पार्टी अध्यक्ष को मारने का एक षड्यंत्र था।

इस देरी का कारण पता नहीं चल सका है। मामले की जांच की जा रही है। पायलट ने ईंधन कम होने की शिकायत की थी लेकिन एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) की क्लियरेंस मिलने में देरी हुई। एटीसी का कहना था कि एयर ट्रैफिक के कारण ऐसा हुआ।

इस बात को लेकर टीएमसी ने संसद में भी खूब हंगामा किया। टीएमसी सांसद संदीप बंदोपाध्याय ने मामसे को लोकसभा में उठाते हुए कहा कि विमान में ईंधन खत्म होने के बाद भी उसे उतरने की अनुमति नहीं मिली। वो आसमान में आधे घंटे तक घूमता रहा। यह एक साजिश है।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending