Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

ममता बनर्जी से मिले मुकुल रॉय

Published

on

Loading

कोलकाता| तृणमूल कांग्रेस के महासचिव और पूर्व रेल मंत्री मुकुल रॉय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की और कहा कि वह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के समक्ष उपस्थित होने के संदर्भ में एजेंसी से संपर्क करेंगे। सीबीआई ने शारदा घोटाला मामले में उन्हें सम्मन जारी किया है। दिल्ली से लौटने के बाद मुकुल ने कहा कि वह सीबीआई से संपर्क करेंगे और पार्टी के नेताओं से इस बारे में बात करेंगे। मुकुल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी और तृणमूल के दूसरे बड़े कद्दावर नेता माने जाते हैं। राज्यसभा सांसद ने कोलकाता पहुंचने के बाद कहा, “मैं आज लौटा हूं। मैं सीबीआई से संपर्क करूंगा और मैं उन्हें वहां आने की जानकारी दूंगा। मैं इस मुद्दे पर अपनी पार्टी के नेताओं से चर्चा करूंगा।” रॉय ने शारदा घोटाले में अपनी भूमिका से एकबार फिर इंकार किया है। उन्होंने कहा, “मैं फिर कहता हूं कि मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी भी किसी अनैतिक गतिविधि में शामिल नहीं रहा हूं।” शारदा मामले में तृणमूल के कई नेताओं को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं कई से पूछताछ को भी अंजाम दिया है।

इसी बीच तृणमूल ने सीबीआई के पूर्व अतिरिक्त निदेशक तथा पार्टी विधायक उपेन विश्वास को जांच एजेंसी से संबंधित मामलों के लिए पार्टी का सलाहकार नियुक्त किया। तृणमूल के महासचिव पार्थ चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, “सीबीआई से संबंधित तमाम मामलों के लिए हमने उपेन विश्वास को पार्टी के सलाहकार के तौर पर नियुक्त किया है। सीबीआई से संबंधित तमाम मामलों पर वह सलाह व सहायता देने का कार्य करेंगे।” चटर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर सीबीआई के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “शारदा घोटाले के नाम पर भाजपा नेता सीबीआई का इस्तेमाल राजनीतिक प्रतिशोध के लिए कर रहे हैं। बंगाल के लोगों ने अब सीबीआई की पारदर्शिता व निश्पक्षता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।”

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending