Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

मरने के बाद भी उसकी लाश से आती है खुशबू, गांववाले है परेशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। कहते है ‘मरने से पहले अगर किसी इंसान की आखिरी इच्छा पूरी न हो पाए तो उसकी आत्मा को शान्ति नहीं मिल पाती और दर- बदर इसी संसार में घूमती रह जाती है।

बहुत से ऐसे लोग है जो आज भी भूत-प्रेत जैसी बातों पर यकीन नहीं करते तो वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है जिनका मानना है कि, ‘अगर इस दुनिया में भगवान है, तो भूत-प्रेत भी है।

जी हाँ अगर आपको भी भूत-प्रेत और आत्मा जैसी बातों पर विश्वास नहीं है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर लेकर आए है।  जिसे सुनकर आपको भी इन सब बातों पर पूरा न सही थोड़ा-बहुत तो यकीन हो ही जाएगा।

जी हां।  दरअसल, यमन के धाफर गाँव से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप हैरत में पड़ जाएगें, यहां एक लड़की की कब्र से रोज खुशबू आती है जिससे पूरा गाँव महक उठता है।

यह कब्र एक लड़की की है, जो बीस साल की उम्र में बीमारी के कारण मर गई थी। लड़की की मौत के बाद परिजनों ने गांववालों के साथ मिलकर उसके शव को पास के ही एक कब्रिस्तान में दफना दिया था। शुरू में तो सब ठीक चलता रहा, लेकिन धीरे-धीरे कब्रिस्तान के अंदर से खुशबू आने लगी।

बिल्कुल ताजे फूलों की तरह। पहले तो गांववालों ने सोचा कि लोग कब्रिस्तान में मृतकों की कब्र पर फूल रखकर जाते हैं, ये खुशबू वहीं से आती है, लेकिन जब खुशबू रोज आने लगी, तो ग्रामीणों ने खुशबू का कारण जानने की कोशिश की। कुछ ग्रामीण एकत्र होकर कब्रिस्तान पहुंचे। ग्रामीणों ने पाया कि यह खुशबू उस लड़की की कब्र से आ रही है, जो कुछ दिन पहले मरी थी। खुशबू कैसे आ रही है? क्या कब्र के अंदर ऐसा कोई खुशबूदार पदार्थ रखा गया था।

इसके बाद जब गांववालों ने इस बात पर मरी हुई लड़की के परिजनों से जिक्र किया तो मालूम चला कि इस बात की उन्हें कोई खबर ही नहीं थी

इसके बाद एक दिन यहां तेज बारिश हुई और कब्रिस्तान को भारी नुकसान पहुंचा। कुछ शव कब्र से बाहर आ गए। जब ग्रामीणों को शव कब्र से बाहर आने की बात पता चली, तो मौसम सही होने पर शवों को दोबारा दफनाने के लिए ग्रामीण कब्रिस्तान पहुंचे। यहां उन्होंने जो देखा, उसे देखकर उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। योमाना का शव भी बारिश के कारण कब्र से बाहर आ गया था, लेकिन वह पूरी तरह सही सलामत था।

फिलहाल, आज तक गांववाले उस खुशबू से परेशान रहते है, लेकिन अब भी वो महक सभी के लिए एक रहस्य बनी हुई है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending