ऑफ़बीट
मरने के बाद भी युवकों ने इस लड़की को नहीं बख्शा, कर दी ऐसी हरकत
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक घटना सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां सड़क हादसे में घायल हुई लड़की दो लड़कों ने नेकी दिखाते हुए पहले तो अस्पताल पहुंचाया जब वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो उन्होंने उसका डेबिट कार्ड, मोबाइल और टेबलेट चुरा लिया।
यही नहीं, उन्होंने शिखा के परिवार को उसकी मौत की खबर देना भी सही नहीं समझा। परिजनों की शिकायत पर साइबर ब्रांच ने एक आरोपी को पकड़ लिया है, जबकि दूसरे की मौत हो चुकी है।
मामला इंदौर के हीरानगर इलाके का है। यहां की शिखा सागर नाम की युवती सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। हालांकि उस समय मौजूद दीपक सोलंकी और एक अन्य युवक ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने युवती को मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद युवकों ने मानवता को ताक पर रखते हुए शिखा का डेबिट कार्ड, मोबाइल और टेबलेट चुरा लिया। यही नहीं, उन्होंने शिखा के परिवार को उसकी मौत की खबर देना भी सही नहीं समझा।
शिखा की मौत के बाद जब पिता ने हीरा नगर पुलिस में चोरी की शिकायत की तो पुलिस ने मामूली चोरी का मामला समझकर कोई एक्शन नहीं लिया। इसके बाद जब पिता ने साइबर सेल के पास पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने शिखा के मोबाइल को ट्रेस किया।
चोरी की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आरोपियों ने शिखा के मोबाइल में ई-वॉलेट के जरिये डेबिट कार्ड से हजारों रुपए निकाल लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को लोकेशन ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे की पहले ही मौत हो चुकी है।
ऑफ़बीट
दिवाली में क्यों पकड़े जा रहे है उल्लू, घर की आर्थिक स्थिति सुधरने से है कनेक्शन
नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. इसलिए धार्मिक मान्यता है कि यदि आपको दिवाली के दिन उल्लू दिखाई देता है तो यह अत्यंत शुभ है. यह आपके घर में शुभता के आगमन के संकेत देता है. ऐसा भी कहा जाता है कि, दिवाली पर उल्लू का दिखाई देना आपके घर की आर्थिक स्थिति में सुधार होने का संकेत होता है. यह दर्शाता है कि दिवाली पर आपके घर मां लक्ष्मी का आगमन होने वाला है और साथ ही घर में सकारात्मकता आने वाली है.
संरक्षित श्रेणी में आने वाले उल्लू की जान दिवाली के दौरान सांसत में रहती है। तंत्र पूजा के कारण दिवाली के दौरान उल्लू के शिकारियों के सक्रिय होने की आशंका है। इसे रोकने के लिए वन विभाग को पहरेदारी बढ़ा देनी चाहिए ।
उल्लू की खासियत
उल्लू को एक छोटा और शांत पक्षी माना जाता है. दुनिया में पाए जाने वाले उल्लुओं की प्रजातियों में सबसे छोटा उल्लू लगभग 5 से 6 इंच का होता है. इसके साथ ही सबसे बड़े उल्लू की लंबाई लगभग 32 इंच होती है. आम तौर पर उल्लू के पंजे बहुत जहरीले और शक्तिशाली होते हैं. यह एक मांसाहारी प्राणी है जो अपने पंजों का इस्तेमाल करके शिकार करता है. इसकी आंखें बहुत बड़ी होती हैं. उल्लू एक ऐसा प्राणी है जो अपना सिर 270 डिग्री तक घुमा सकता है. खास बात है कि उल्लू 23-30 साल जीवित रहता है.
-
आध्यात्म2 days ago
दीपावली का त्यौहार आज, इन संदेशों से दे दिवाली की शुभकामनाएं
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली की शाम इन जगहों पर जरूर जलाया दीये, होगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा
-
आध्यात्म2 days ago
दिवाली से पहले घर से इन चीज़ों को करें बाहर, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का वास
-
प्रादेशिक3 days ago
बिग बॉस में धूम मचाने के बाद एजाज खान अब सियासी अखाड़े में कूदे
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
गोरखपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के बीटेक द्वितीय वर्ष डेटा साइंस के छात्रों ने बनाया रिमोट कंट्रोल पटाखा, नहीं होगा वायु प्रदूषण
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का जल्द ही जारी होगा रिजल्ट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
पूर्व आईजी डीके पांडा के साथ साइबर ठगों ने कॉल करके 381 करोड़ जीतने का दिया लालच
-
नेशनल3 days ago
दिवाली और छठ के लिए चलेंगी 200 से अधिक स्पेशल ट्रेन, तुरंत बुक करें अपना टिकट