Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मरे को कतर ओपन खिताब से चूकने का मलाल नहीं

Published

on

Loading

मरे को कतर ओपन खिताब से चूकने का मलाल नहीं

दोहा | विश्व के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से कतर ओपन के खिताबी मुकाबले में मिली हार के बावजूद भी ब्रिटेन के स्टार खिलाड़ी एंडी मरे को किसी प्रकार का कोई मलाल नहीं है। मरे ने कहा कि वह नए साल में एटीपी वर्ल्ड टूर सत्र की इस तरह से हुई शुरुआत से सकारात्मक महसूस कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जोकोविक ने टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मरे को 6-3, 5-7, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

ब्रिटिश खिलाड़ी भले ही इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत से चूक गए हों, लेकिन विश्व रैंकिंग में वह अब भी शीर्ष पर बरकरार है।

इस मैच के बाद मरे ने कहा, “निश्चित तौर पर खिताब न जीतने की निराशा है, लेकिन मैंने इस टूर्नामेंट में खेले गए पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया।”

विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी ने कहा, “मुझे लगता है कि शारीरिक रूप से मेरे नए साल की शुरुआत काफी अच्छी हुई है। मैंने अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे शारीरिक रूप से अच्छा और सकारात्मक महसूस हो रहा है।”

इस माह आयोजित होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों को खिताब के लिए जद्दोजहद करते देखा जाएगा।

जोकोविक आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के मौजूदा विजेता हैं। पिछले साल उन्होंने इसी टूर्नामेंट में एंडी मरे को हराकर छठी बार इस खिताब को जीता था।

खेल-कूद

आईपीएल ऑक्शन 2025 : पहले दिन के ऑक्शन में ऋषभ पंत पर उड़े 27 करोड़ रुपये, बने सबसे महंगे खिलाड़ी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पहली बार ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बनने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्टार विकेटकीपर पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ की मोटी बोली लगाकर हर किसी को हक्का-बक्का कर दिया। इस तरह लखनऊ सुपर जायंट्स ने शायद अपना नया कप्तान भी चुन लिया है। चंद मिनट पहले ही पंजाब किंग्स को श्रेयस अय्यर ने 26 करोड़ 75 लाख रुपये की मोटी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा था, जो आईपीएल की सबसे बड़ा बोली का रिकॉर्ड भी था।

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

2016 में फाइनल तक पहुंची अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के विकेटकीपर रहे ऋषभ पंत दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बड़े-बड़े शॉट लगाने की क्षमता ने उन्हें आईपीएल में हाथों-हाथ एंट्री दिला दी। दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। 2016 से 2022 तक उन्होंने लगातार दिल्ली की ओर से दम दिखाया। ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। 128 उनका बेस्ट स्कोर रहा है, जो उन्होंने 2018 में बनाया था।

Continue Reading

Trending