Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

मलेरिया से हर दिन 1200 बच्चों की मौत : यूनिसेफ

Published

on

Loading

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने गुरुवार को कहा कि विश्वभर में मलेरिया से हर दिन 1200 बच्चों की मौत हो जाती है। हालांकि, वर्ष 2000 से अब तक बच्चों की मौत में 40 फीसदी की गिरावट आई है। संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने विश्व मलेरिया दिवस से पहले इसकी ‘फैक्ट्स अबाउट मलेरिया एंड चिल्ड्रेन’ को जारी किया, जिसका मकसद विश्वभर में बच्चों और गर्भवती महिलाओं पर इस रोग के पड़ने वाले वाले अत्यधिक प्रभाव को दिखाना है।

इस कार्यक्रम से संबंधित यूनिसेफ के सहायक निदेशक मिकी चोपड़ा ने कहा, “वर्ष 2000 से इस रोग में आई 40 फीसदी की गिरावट के कारण इस साल विश्व मलेरिया दिवस इस बात का संकेत है कि हम कितनी दूर चले आए हैं।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चोपड़ा ने कहा, “हालांकि, करीब पांच लाख बच्चों की मौत एक दुखद याद है कि बिना प्रयास और निवेश के यह रोग समय समय पर हम सभी के लिए चुनौती बना रहेगा।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, मलेरिया से होने वाली मौत में विश्वभर में 47 फीसदी की गिरावट आई है और अफ्रीका में यह दर 54 फीसदी है।

2013 में 5,84,000 लोगों की मौत मलेरिया से हुई थी, जिसमें से 90 फीसदी मौतें अफ्रीकी देशों में हुई थीं।

हालांकि, साल 2000 से मलेरिया से बच्चों की होने वाली मौतों में कमी आई है, लेकिन मलेरिया से होने वाली मौतों में 78 फीसदी आंकड़ा पांच साल से कम उम्र के बच्चों का है। इसका मतलब यह है कि 1200 से अधिक बच्चे हर दिन मलेरिया के शिकार होते हैं, यानी प्रत्येक घंटे 50 बच्चे।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending