Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘मसान’ अब तक की सबसे उम्दा फिल्मों में शामिल : जावेद

Published

on

Loading

मुंबई| प्रख्यात कवि, गीतकार जावेद अख्तर का कहना है कि फिल्म ‘मसान’ हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है। जावेद के अलावा शबाना आजमी, राजकुमार हिरानी, राजकुमार राव, कल्कि कोच्लिन, एली अवराम, राधिका आप्टे जैसी हस्तियों ने भी ‘मसान’ की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद फिल्म की प्रशंसा की।

जावेद ने कहा, “जब मैं यह फिल्म देखने आया, तो मुझे पता था कि मैं एक अच्छी फिल्म देखने जा रहा हूं। फिर भी फिल्म देखकर मैं अचंभित रह गया।”उन्होंने कहा, “यह हिंदी सिनेमा की आज तक की सबसे उम्दा फिल्मों में से एक है। यह बेहतरीन फिल्म है। अभिनय, निर्देशन, सिनेमेटोग्राफी, लेखन सब अविश्वसनीय है। यह विश्व के किसी भी स्तर में सबसे बढ़िया फिल्म है।”

फिल्म अभिनेत्री शबाना भी ‘मसान’ से काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “फिल्म ‘मसान’ हिंदी सिनेमा के आने वाले युग की फिल्म है। मुझे गर्व है कि मैं ऐसे वक्त में जी रही हूं, जब हमारे यहां ‘मसान’ जैसी फिल्में बनाई जा रही हैं।”नीरज घेवन निर्देशित ‘मसान’ में ऋचा चड्ढा, संजय मिश्रा, श्वेता त्रिपाठी और विकी कौशल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म को इस साल कांस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टीवल में दो पुरस्कारों से नवाजा गया था।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending