Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

महाप्रबंधक ने किया डीजल इंजन व अन्‍य सुविधाओं का लोकार्पण

Published

on

गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र, वाई.डी.एम 4 श्रेणी छोटी लाईन के डीजल इंजन, लोकार्पण, डीजल रेल कारखाना वाराणसी, अनारक्षित टिकट वितरण प्रणाली का शुभारम्भ

Loading

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक राजीव मिश्र ने आज 13 जुलाई को गोरखपुर जं0 पर आयोजित एक समारोह में धरोहर महत्व के नवस्थापित वाई.डी.एम 4 श्रेणी छोटी लाईन के डीजल इंजन का लोकार्पण फलक का अनावरण कर किया। इस इंजन को रेल धरोहर एवं यादगार के रूप में गोरखपुर जं0 स्टेशन पर स्थापित किया गया है। इस दौरान मंडल रेल प्रबन्धक, लखनऊ श्री अनूप कुमार सभी विभागाध्यक्ष, मुख्यालय एवं लखनऊ मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित रहे। महाप्रबन्धक श्री मिश्र एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस अवसर वृक्षारोपण भी किया।

ज्ञातव्य है कि वाई.डी.एम. 4 श्रेणी के डीजल रेल इंजन का निर्माण डीजल रेल कारखाना, वाराणसी द्वारा वर्ष 1968 से 1990 तक मीटर गेज लाईन के उपयोग के लिये किया गया था। नवस्थापित डीजल इंजन संख्या 6335 वाई.डी.एम.4 का निर्माण डीजल रेल कारखाना, वाराणसी द्वारा वर्ष 1973 में रू0 18,08000 की लागत से किया गया था, 36 वर्ष की सेवा के पश्चात इस रेल इंजन को वर्ष 2009 में चलन से बाहर कर दिया गया था।054

इसके अलावा महाप्रबन्धक श्री मिश्र ने डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में अनारक्षित टिकट वितरण प्रणाली का शुभारम्भ भी फलक का अनावरण कर किया। महाप्रबन्धक ने डोमिनगढ़ स्टेशन पर नवनिर्मित महिला एवं पुरूष प्रतीक्षालय, वी.आई.पी. लाउन्ज का उद्घाटन फीता काट कर किया।

उन्होने डोमिनगढ़ स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधा का निरीक्षण किया। महाप्रबन्धक ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधा और अधिक उन्नत बनाने तथा आरक्षण हाल में सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने हेतु संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होने स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्मो की साफ-सफाई के कार्य में गुणात्मक सुधार लाने हेतु निर्देश दिया।

इसी क्रम में महाप्रबन्धक ने गोरखपुर कैन्ट एवं नकहा जंगल रेलवे स्टेशनों पर इन्हें टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने के संदर्भ में तैयार यार्ड प्लान का निरीक्षण किया है तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने के कार्यो में और तेजी लाये। उन्होने इन स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख सुविधा का निरीक्षण किया और उसमें और अधिक सुधार एवं विस्तार हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

http://wrd.bih.nic.in/font_KtoU.htm

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending