Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

महाराष्ट्र में किसानों ने दूसरे दिन भी बहाया दूध, विदर्भ के अन्‍य हिस्‍सों में भी फैल रहा आंदोलन

Published

on

महाराष्ट्र, हड़ताल, आंदोलन, सब्जियां, दूध

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में किसानों की हड़ताल और आंदोलन से लोगों को लगातार दूसरे दिन भी दूध और सब्जियां नहीं मिल पा रही हैं। जिन कहीं इलाकों में मिल भी रही हैं, वहां इनके दामों में इजाफा हुआ है। कई स्थानों पर दूध और सब्जी की बिक्री के लिए पुलिस को भी लगाया गया है।

महाराष्ट्र, हड़ताल, आंदोलन, सब्जियां, दूध

राज्य के किसान कर्ज माफी और फसल के उचित दाम सहित कई अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। हड़ताल के दूसरे दिन शुक्रवार को ही हालात बिगड़ने लगे हैं। विरोध में किसानों ने सड़कों पर दूध बहाया और सब्जियों की गाडि़यों को शहर तक नहीं जाने दिया।

ऐसे हालात राज्य के अन्य हिस्सों में भी है। किसानों के आंदोलन का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। यह आंदोलन विदर्भ में भी फैलता दिख रहा है। आंदोलन में जारी हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने नासिक, अहमदनगर जैसे कई इलाकों में धारा 144 लागू कर दी है। आंदोलन कर रहे कुछ किसानों को नासिक से हिरासत में भी लिया गया।

कई हिस्सों में किसानों ने कृषि उत्पादों को सड़क पर फेंक दिया और शिरडी में किसानों ने सड़क पर दूध बहाया। यह दूध डेयरी को जाना था। नवी मुंबई मंड़ी जो कि एशिया की सबसे बड़ी मंडी है वहां केवल 146 गाड़ियां सब्जी-फल ले कर पहुंची हैं। कुछ जगहों पर तो दूध में 50 प्रतिशत तक घटा है।

 

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending