प्रादेशिक
महाशिवरात्रि पर आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
सीता सागर व अंजुम रहबर को दीन दयाल सम्मान
लखनऊ। महाशिवरात्रि पर शिवनगर खदरा में शिव मंच से गीत की गंगा की धार निकली तो हास्य का चन्द्रमा भी चमका, व्यंग्य का त्रिशूल चला तो ओजस्विता का शंखनाद भी हुआ। पं. दीन दयाल उपाध्याय साहित्यिक सेवा संस्थान द्वारा 18वें ‘अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद लालजी टंडन ने प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सीता सागर एवं अंजुम रहबर को पं. दीन दयाल उपाध्याय सम्मान 2015 से अलंकृत किया। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत महापौर डॉ दिनेश शर्मा एवं भाजपा विधायक गोपाल जी टंडन ने अपने विचार व्यक्त किये।
सम्मान समारोह के बाद हास्य कवि सर्वेश अस्थाना के संचालन एवं डॉ. सीता सागर की वाणी वंदना के साथ शुरू हुए कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को कुर्सियों से बांधे रखा। कवि सम्मेलन में अलीगढ़ से आये प्रसिद्ध गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना ने सुनाया – ‘रेत पर नाम लिखने से क्या फायदा, एक आयी लहर कुछ बचेगा नहीं, तुमने पत्थर सा दिल हमको कह तो दिया, पत्थरों पर लिखोगे मिटेगा नहीं।‘
वहीं दिल्ली से पधारे हास्य कवि डॉ. सुनील जोगी ने बेटियों का महत्व बताते हुए पढ़ा- ‘उसका आंगन एकदम सूना-सूना रहता है, जिसके घर में बेटी का अवतार नहीं होता।‘ सीता सागर ने सुनाया- ‘तेरी तन्हाइयों का है मुझ पे करम, मैं अकेली हूं लेकिन अधूरी नहीं।‘
सम्मानित शायरा अंजुम रहबर ने ‘मजबूरियों के नाम पे सब छोडऩा पड़ा, दिल तोडऩा कठिन था पर तोडऩा पड़ा’ सुनाकर तालियां बटोरी। कविता तिवारी ने- मेरे ईश्वर मेरे दाता ये कविता मांगती तुझसे, युवा पीढ़ी सम्भल करके विवेकानंद हो जाए सुनाकर युवाओं को जागृत करने का प्रयास किया।
ओजस्वी कवि आशीष अनल ने तिरंगा कविता से श्रोताओं में जोश भरा तो अभय निर्भीक ने भारत दर्शन कविता सुनाकर देश के इतिहास से परिचित कराया। हास्य कवि डॉ. अनिल चौबे एवं के.डी. शर्मा हाहाकारी ने अपनी हास्य कविताओं से लोगों को लोटपोट किया और अशोक अज्ञानी ने अवधी गीतों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि दूधनाथ शर्मा श्रीश ने की।
भजन संध्या के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में कवि सम्मेलन से पूर्व नृत्यांगना विभू वाजपेई ने शिव परिवार स्तुति नृत्य प्रस्तुत किया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में संयोजक हरीश अग्रवाल, अध्यक्ष पं. आदित्य द्विवेदी, निखिल रस्तोगी, प्रमोद अग्रवाल, अनिल टेकड़ीवाल, क्षितिज उमेन्द्र सहित नगर के तमाम साहित्यकार, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख