Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

महिंद्रा ने हाई-टेक सुविधाओं से लैस एक्सयूवी500 का नया संस्करण लांच किया

Published

on

महिंद्रा, महिंद्रा लिमिटेड, एसयूवी, एक्सयूवी500, महिंद्रा एक्सयूवी500, एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड एप्स, इकोसेंस, इमरजेंसी कॉल

Loading

नई दिल्ली | देश की अग्रणी वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने बुधवार को अपने एसयूवी रेंज की चार पहिया वाहन एक्सयूवी500 का नया हाई-टेक सुविधाओं से लैस संस्करण लांच किया। महिंद्रा एक्सयूवी500 के नए संस्करण में एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड एप्स, इकोसेंस और इमरजेंसी कॉल जैसी अत्याधुनिकी सुविधाएं शुरू की गई हैं, जो भारत में किसी कार में पहली बार दी जा रही हैं।

महिंद्रा, महिंद्रा लिमिटेड, एसयूवी, एक्सयूवी500, महिंद्रा एक्सयूवी500, एंड्रॉयड ऑटो, कनेक्टेड एप्स, इकोसेंस, इमरजेंसी कॉल

                         Mahindra-XUV500

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा, “ये सुविधाएं उपभोक्ता को कनेक्टिविटी, सुविधा और मनोरंजन का विकल्प प्रदान करता है।” महिंद्रा एक्सयूवी500 श्रृंखला की कारें डब्लू6 वैरिएंट से शुरू होती हैं, जिसकी कीमत 13.8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम नवी मुंबई) रखी गई है। इसके अलावा, महिंद्रा ने एक्सयूवी500 के डब्लू10 वैरिएंट में प्रीमियम ब्लैक इंटीरियर्स के साथ एक नया लेक-साइड ब्राउन कलर भी लॉन्च किया है।

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव सेक्टर के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, “2011 में पहली बार जब एक्सयूवी500 लॉन्च किया गया था तो इसने कई अभिनव प्रौद्योगिकी के साथ ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में नए प्रतिमान स्थापित किए थे। हम उसी फोकस के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

अब इकोसेंस और एंड्रॉयड ऑटो जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ हमने एसयूवी श्रेणी में उपभोक्ताओं के लिए बेहतर प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराया है।” एक्सयूवी500 के नए वैरिएंट में दी गई ई-कॉल सुविधा दुर्घटना की स्थिति में आपातकालीन सेवाओं तक पहुंच प्रदान करता है। यह सुविधा स्वचालित तरीके से आपातकालीन सेवा को कॉल करती है और इससे जोड़े गए दो मोबाइल नंबरो पर टेक्स्ट मैसेज भेजती है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending