मुख्य समाचार
महिला अपराधों के खिलाफ लड़ाई में कारगर हथियार बनेगा “आस्किंग फॉर इट” अभियान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ और स्वयंसेवी संस्था “ब्रेक-थ्रू” ने सार्वजनिक स्थानों पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ अभियान की शुरुआत की है। “आस्किंग फॉर इट” नाम से शुरू हुए इस अभियान का आगाज़ करने के लिए मंगलवार को चारबाग बस स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में यूपी पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ की अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल, संस्था “ब्रेक-थ्रू” की कंट्री हेड सोनाली खान और बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता और टेलीविजन सीरियल “सावधान इंडिया” के एंकर सुशांत सिंह शामिल हुए।
कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों की रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। साथ ही महिलाओं को उनके साथ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में खुद भी आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वूमेन बैंड “जिंदगी” की खूबसूरत परफॉर्मेंस “माई तू ले चल वही” गाने से की गई। जिसके माध्यम से महिला भ्रूण को बचाने के लिए जागरुकता फैलाई गई।
इस मौके पर अभिनेता सुशांत सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम महिला सम्मान प्रकोष्ठ की एक नायाब कोशिश है। इससे सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के खिलाफ होने वाले यौन उत्पीड़न के मामलों में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि ऐसी कोशिशों से भले ही पूरी तरह से समस्या का समाधान संभव न हो सके लेकिन इससे अगर एक भी पुरुष में बदलाव आता है तो इसे अपने उद्देश्य में सफल माना जाएगा। सुशांत ने यह भी कहा कि इस बदलाव की शुरुआत सबको घर से ही करनी होगी, क्योंकि कमी लड़कियों में नहीं है बल्कि लड़कों में समझ विकसित करने की जरूरत है।
इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक सुतापा सान्याल ने कहा कि सभी महिलाओं में जागरुकता फैलाने की जरूरत है। इसके लिए चारबाग बस अड्डे पर एक हेल्पडेस्क बनाकर इस प्रक्रिया को और व्यापक रूप में फैलाया जाएगा। इस हेल्पडेस्क पर अलग-अलग शिफ्ट बनाकर ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि किसी भी वक्त सहायता उपलब्ध हो सके। इस हेल्पडेस्क पर एक महिला कॉन्स्टेबल भी मौजूद रहेगी। उन्होंने महिलाओं से अपील की कि अब वे अपनी चुप्पी तोड़ें। हम अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी संस्था “ब्रेक-थ्रू” की कंट्री हेड सोनाली खान ने महिलाओं से चुप्पी तोड़ यौन उत्पीड़न की घटनाओं और अपराधों के खिलाफ आवाज़ उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि हम इस मुहिम को लोगों के ज़हन में उतार देना चाहते हैं ताकि सबकी मानसिकता बदले और लड़कियां भी अपनी चुप्पी तोड़कर आगे आएं और लड़ें।
इस दौरान संस्था “ब्रेक-थ्रू” द्वारा एक नाटक पेशकर यौन उत्पीड़न के खिलाफ लोगों को जागरुक किया। साथ ही संस्था से जुड़ी शकीला ने सार्वजनिक स्थल में अपने साथ हुई छेड़खानी के वाकये को भी सबको बताया। कार्यक्रम के अंत में सुशांत सिंह ने महिला हेल्प डेस्क और “आस्किंग फॉर इट” अभियान की कैम्पेनिंग के लिए चलाई जाने वाली वैन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान महिला सम्मान प्रकोष्ठ के सभी कर्मचारी, संस्था “ब्रेक-थ्रू” एनजीओ की टीम के साथ-साथ डायरेक्टर विशाल कपूर, महिला आयोग की ओर से श्वेता सिंह भी मौजूद रहीं।
प्रादेशिक
IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।
कौन हैं IPS संजय वर्मा?
IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।
कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म3 hours ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद5 hours ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल10 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद11 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद8 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश8 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार