मुख्य समाचार
महिला सुरक्षा डिवाइस के लिए दिल्ली टीम को एक्सप्राइज
संयुक्त राष्ट्र, 7 जून (आईएएनएस)| निर्भया कांड से प्रेरित दिल्ली की एक प्रौद्योगिकी टीम ने महिला सुरक्षा के लिए एक डिवाइस ईजाद कर 10 लाख डॉलर रकम वाला ‘अनु एंड नवीन जैन एक्सप्राइज’ जीत लिया है। यह डिवाइस अगर किसी महिला को खतरा है तो लोकेशन के साथ अलर्ट भेजता है।
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से स्नातक माणिक मेहता, अविनाश बंसल और निहारिका राजीव, जिनकी लीफ वीरेबल्स टीम ने पेंडेंट की तरह दिखने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सेफर प्रो ईजाद किया है, उन्हें बुधवार को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में एक पुरस्कार समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस पुरस्कार की स्थापना भारतीय अमेरिकी प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष उद्यमी नवीन जैन ने की थी। उन्होंने और उनकी पत्नी अनु ने मून एक्सप्रेस को वित्त पोषित किया।
दो साल पहले घोषित हुई प्रतियोगिता के लिए 18 देशों से कुल 85 टीमों ने हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट के रूप में पांच टीमों को चुना गया और मुंबई की ट्रेनों में इन टीमों के डिवाइसों का परीक्षण किया गया।
अन्य चार फाइनलिस्ट टीमों में से हर टीम को अन्य दाताओं के योगदान से 50,000 डॉलर का पुरस्कार मिला, जिन्होंने 100,000 डॉलर दिए।
फाइनलिस्ट टीमों में निसी श्रीवास्तव की अगुवाई वाली स्विट्जरलैंड के लुसाने से आर्टेमिस टीम भी शामिल रही।
माणिक मेहता ने कहा कि वे दुखद निर्भया कांड से प्रेरित हुए, एक छात्रा जो 2012 में राष्ट्रीय राजधानी में सामूहिक दुष्कर्म का शिकार हुई और बाद में दम तोड़ दिया। टीम इस तरह की दुखद घटनाओं को रोकने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करना चाहती है।
उन्होंने कहा कि अगर एक भी महिला उनके डिवाइस की मदद से सरक्षित बच जाती है, तो वह संतुष्टि महसूस करेंगे।
नवीन जैन जिनकी कंपनी मून एक्सप्रेस वाणिज्यिक रूप से धातुओं के खनन के लिए चंद्रमा पर स्पेसक्राफ्ट भेजने की योजना बना रही है, उन्होंने कहा, हम चंद्रमा या मंगल पर कैसे जा सकते हैं, जब हममें से आधे लोग भी बाहर में सुरक्षित नहीं चल सकते।
अनु जैन ने कहा कि सुरक्षा मौलिक अधिकार है।
एक्सप्राइज के कार्यकारी अध्यक्ष पीटर डायमंडिस ने कहा कि अन्य पुरस्कारों से विपरीत यह पुरस्कार ऐसी चीज के लिए नहीं दिया गया कि जो सालों पहले हो चुका हो, बल्कि एक महत्वपूर्ण समस्या का समाधान खोजने के लिए दिया गया।
बंसल ने आईएएनएस को बताया कि 35 मिलीमीटर लंबा और अंडाकार आकृति वाला डिवाइस जीपीआरएस के इस्तेमाल से एक्टिवेट किए जाने के कुछ सेकेंड के भीतर ही पीड़ित के परिवार वालों और पुलिस को एकदम सही जगह के पते के साथ अलर्ट भेज सकता है।
प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले टीम इस तरह के दो डिवाइस बना चुकी थी और फिर तीसरा डिवाइस बनाया, जिसे पुरस्कार मिला।
मेहता ने आईएएनएस को बताया कि सेफर प्रो के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए वे भारत में एक मैन्युफैक्चरर और चीन में एक दूसरे मैन्युफैक्चरर के साथ काम कर रहे हैं और भारत व अमेरिका में सेल्युलर नेटवक ऑपरेटरों के संपर्क में भी हैं।
इस पुरस्कार की एक शर्त थी कि डिवाइस की कीमत 40 डॉलर से कम होनी चाहिए।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई