Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मानव तस्करी पीड़ितों की मदद करेगा कलकत्ता डायोसीस

Published

on

कलकत्ता,डायोसीस ऑफ कलकत्ता मानव तस्करी,पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले,बिशप अशोक बिस्वास

Loading

कलकत्ता | डायोसीस ऑफ कलकत्ता मानव तस्करी के पीड़ितों के लिए पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक पुनर्वास केंद्र स्थापित करेगा। बिशप अशोक बिस्वास के मुताबिक, इस केंद्र में मानव तस्करी से बचाई गई लड़कियों को समाज में मजबूत आधार देने के लिए शिक्षा दी जाएगी।

बिस्वास ने कहा, “यह पुनर्वास केंद्र लड़कियों को सामान्य जीवन मुहैया कराएगा।” बिस्वास ‘रिसोनेंस ऑफ द क्रॉनिकल’ वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग के अवसर पर संबोधित कर रहे थे। इस वृत्तचित्र में डायोसीस के 200 सालों की यात्रा को चित्रित किया गया है। लगभग 50 लाख रुपये के शुरुआती निवेश के साथ पुनर्वास केंद्र की स्थापना काउले मेमोरियल सेंट मोनिकाज गर्ल्स प्राथमिक स्कूल में की जाएगी। इस केंद्र के इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। डायोसीस के नाइजेल पोप ने कहा, “हम इमारत का नवीनीकरण कर रहे हैं और इसे रिहायशी स्कूल में परिवर्तित कर रहे हैं। इस केंद्र की स्थापना 25 लड़कियों की शुरुआती क्षमता के साथ शुरू की जाएगी।”

प्रादेशिक

विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बुजुर्गों को मिलेंगी पेंशन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में अब से कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है। अब चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है। केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन की सौगात मिलेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अब सब रूके हुए काम फिर से शुरू कराएँगे।

80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन

अरविंद केजरीवाल की सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इसमें बुजुर्गों के लिए बड़ा ऐलान किया। केजरीवाल ने कहा कि वे दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली के बुजुर्गों के लिए अच्छी खबर लेकर आये हैं। सरकार 80 हजार नए बुजुर्गों को पेंशन देने जा रही है। केजरीवाल ने बताया है कि दिल्ली में अब 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी।

कितने रुपये की पेशन मिलती है?

अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि अभी 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2 हजार रुपये महीना दिया जाता है। इसके अलावा 70 से ज्यादा के बुजुर्गों को 2500 रुपए महीना दिया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फैसले को कैबिनेट ने भी पास कर दिया है। ये लागू भी हो गया है। केजरीवाल ने बताया है कि पेंशन के लिए 10 हजार नए एप्लिकेशन भी आ गए हैं।

Continue Reading

Trending