Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मायावती को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का नोटिस

Published

on

Loading

इलाहाबाद । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के साथ उनके भाई व भतीजे के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गौतमबुद्धनगर जिले के बादलपुर गांव के भूमि घोटाला मामले में नोटिस जारी किया है। 

संदीप भाटी की याचिका पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डी.बी. भोसले व न्यायाधीश यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने यह नोटिस जारी किया है।

याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने गौतमबुद्धनगर के बादलपुर गांव में लगभग 47,433 वर्गमीटर जमीन को आबादी भूमि घोषित करने के आरोप को गंभीरता से लिया है।

आरोप है कि अधिकारियों ने हेरफेर करके बादलपुर गांव में मायावती की इस जमीन को अनुचित ढंग से आबादी भूमि घोषित किया।

उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती इनके भाई प्रभु दयाल व भतीजे आनंदकुमार को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता ने इनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending