Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मारे गए गैंगस्टर आतंकवादी नहीं : गृह मंत्री

Published

on

हैदराबाद,तेलंगाना,गृह-मंत्री,एन-नरसिम्हा-रेड्डी,गैंगस्टरों,मूवमेंट-ऑफ-इंडिया,नलकोंडा

Loading

हैदराबाद | तेलंगाना के गृह मंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी ने शनिवार को नलगोंडा जिले में मुठभेड़ में मारे गए दो गैंगस्टरों का संबंध आतंकवादियों से होने से इंकार किया। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि दोनों गैंगस्टरों का ताल्लुक उत्तर प्रदेश के एक गिरोह से होने की आशंका है। फिलहाल इस संबंध में जांच जारी है।

कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि मारे गए दोनों गैंगस्टर प्रतिबंधित स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के सदस्य थे। इस बारे में पूछे जाने पर नरसिम्हा ने कहा, “उनका आतंकवादी गतिविधियों से संबंध नहीं था। इसका कोई सवाल ही नहीं उठता। वे अंतरराज्यीय डकैत थे।” नलगोंडा जिले में जानकीपुर गांव के करीब शनिवार सुबह पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दो गैंगस्टर मारे गए, जबकि एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिस जगह घटना हुई, वह हैदराबाद से करीब 175 किलोमीटर दूर है।

इससे पहले गुरुवार को भी पुलिस और संदिग्धों के बीच गोलीबारी हुई थी, जब पुलिस एक खुफिया सूचना के बाद विजयवाड़ा से हैदराबाद आ रही बस को सूर्यापेट में रुकवाकर उसमें सवार संदिग्धों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान संदिग्धों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी थी। इस दौरान गैंगस्टर ने दो पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी थी, जबकि दो अन्य गोली लगने से घायल हो गए।

पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध बस से यात्रा कर रहे हैं, जिसके बाद उन्होंने बस में पूछताछ शुरू की थी। गुरुवार को हालांकि गैंगस्टर भागने में कामयाब रहे थे। पुलिस को उनके नलकोंडा के जानकीपुर गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने शनिवार को इस दिशा में कार्रवाई की और दो गैंगस्टरों को मार गिराया।

उत्तर प्रदेश

आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित

Published

on

Loading

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सोमवार को वायुसेना का मिग-29 विमान खेतों में क्रैश हो गया। गनीमत रही कि विमान के पायलट और को पायलट पैराशूट के मदद से विमान से निकलने में कामयाब रहे।

विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था जब यह घटना घटी। वायुसेना के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जाएगा। फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक ये हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ, जहां वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है। लोगों ने बताया कि एयर फोर्स का विमान खाली खेतों में गिरा था और जमीन पर गिरते ही विमान में भयंकर आग लग गई और तेज लपटें उठने लगीं। विमान में पायलट समेत दो लोग मौजूद थे। फिलहाल प्लेन क्रैश के इस हादसे से किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

Continue Reading

Trending