नेशनल
माल्या को दबोचने को सीबीआई और ईडी की टीम ने लंदन में जमाया डेरा
नई दिल्ली| शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर लंदन की अदालत में सोमवार को हो रही सुनवाई के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक संयुक्त टीम लंदन में है। सीबीआई व ईडी की टीम बैंकों का बड़ा कर्ज नहीं चुकाने और धोखाधड़ी व धनशोधन के मामले में माल्या को भारत लाना चाहती है। सीबीआई-ईडी की टीम माल्या के प्रत्यर्पण के लिए अपने वकीलों का सहयोग करेगी। यह ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण का दूसरा मामला है।
भारत और ब्रिटेन के बीच 25 साल पहले प्रत्यर्पण संधि पर हस्ताक्षर किए गए थे। प्रत्यर्पण पर सुनवाई सोमवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में होनी है। भारतीय एजेंसियों ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें भरोसा है कि वे माल्या के खिलाफ पुख्ता सूबूत पेश करेंगे और उसे प्रत्यर्पित कराएंगे।
सूत्रों के अनुसार, क्राउन प्रोसीक्यूशन सर्विस (सीपीएस) से मार्क सुमर्स अभियोजन पक्ष के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जबकि माल्या के बचाव में क्लेयर मोंटगोमरी उतरेंगे।
सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने माल्या पर 2,000 पृष्ठों का दस्तावेज जमा किया है, जिसमें उसने भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ कैसे धोखाधड़ी की और किंगफिशर एयरलाइंस के कर्ज को सालों तक दूसरे कार्यो में लगा रखा था, इसका विवरण है।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त दस्तावेजी सबूत भी वेस्टमिंस्टर अदालत में हाल में जमा किए गए हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बीते महीने ब्रिटेन के आव्रजन मंत्री ब्रैडन लुईस के दौरे के दौरान माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर चर्चा की थी। माल्या के खिलाफ 9,000 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप हैं।
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह