Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

माही को नहीं पहले रैना को मिली थी जीवा के जन्म की खबर, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी के जन्म की खबर उनकी पत्नी साक्षी ने सबसे पहले धोनी को न देकर उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना को दी थी। आपको ये सुनकर हैरानी हुई होगी लेकिन ये सच है।

दरअसल ये बात उस समय की है, जब टीम इंडिया 2015 में वर्ल्डकप खेलने के लिए विदेश में थी। इसी दौरान 6 जनवरी 2015 को जीवा का जन्म हुआ था। धोनी उस समय अपने पास मोबाइल नहीं रखते थे। ऐसे में साक्षी को ये गुड न्यूज़ किसी भी तरह धोनी तक पहुंचने थी, इसलिए उन्होंने धोनी के दोस्त सुरेश रैना को कॉल करके उन्हें ये मैसेज देने को कहा।

दरअसल ये खुलासा मशहूर पत्रकार राजदीप सरदेसाई की लिखी किताब में हुआ है। किताब का नाम है ‘Democracy’s XI: The Great Indian Cricket Story’। किताब में लिखा है कि धोनी उस वक्त अपने पास मोबाइल नहीं रख रहे थे, तो बेटी के जन्म की जानकारी उन्हे सुरेश रैना से मिली। साक्षी ने सुरेश रैना को फोन करके इस गुड न्यूज़ के बारे में बताया। उसके बाद रैना ने धोनी को इस बात की जानकारी दी। किताब के प्रकाशक ने इस बारे में ट्वीट किया है।

बता दें कि धोनी और उनकी बेटी जीवा के वीडियो और फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इन्हें लोग खूब पसंद करते हैं और जमकर शेयर भी करते हैं।

खेल-कूद

भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज

Published

on

By

Loading

डरबन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच गई है। टीम इंडिया को सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जो इस सीरीज के दौरान अपना डेब्यू कर सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम टी 20 में काफी अच्छी

भारतीय क्रिकेट टीम टी20 इंटरनेशनल में काफी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम ने टी20 इंटरनेशनल के एक महारिकॉर्ड को भी अपने नाम किया था। इस सीरीज में भी फैंस टीम इंडिया से कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्कराम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स

Continue Reading

Trending