IANS News
मिजोरम की 80 फीसदी आबादी एनएफएसए के तहत लाई जाए : मुख्यमंत्री
आइजॉल, 19 जनवरी (आईएएनएस)| मिजोरम सरकार ने केंद्र सरकार से गुजारिश की है कि वह राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के दायरे में राज्य के 12 लाख की जनसंख्या में से कम से कम 80 फीसदी आबादी को लाए, जिसमें फिलहाल 64.73 फीसदी लोग शामिल है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने शुक्रवार को नई दिल्ली के कृषि भवन में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात कर यह मांग की।
अधिकारी ने मुख्यमंत्री के हवाले से कहा, “मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि राज्य में एनएफएसए को अमल में लाने के बाद लाभार्थियों को दिए जानेवाले अनाज के आवंटन में कमी आई है, इसलिए इस कमी को पूरा करने के लिए राज्य सरकार को खुले बाजार से अनाजों की खरीद करनी पड़ रही है।”
केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री से कहा कि राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) के अध्ययन के आधार पर ही अनाजों के वितरण का प्रतिशत निर्धारित किया है और इसे पूरे देश में एक समान रूप में लागू किया जाता है।
पासवान ने यह भी कहा कि अनाजों के आवंटन की नीति आयोग द्वारा एनएसएसओ के नए सर्वेक्षण के आधार पर समीक्षा की जा रही है और मिजोरम के लिए अपवाद बनाना संभव नहीं है।
अधिकारी के मुताबिक, एनएफएसए को मिजोरम में साल 2016 के मार्च में लागू किया गया है, जिसके दायरे में कुल 7,06,296 लोग हैं, जबकि राज्य की जनसंख्या 12 लाख है। इस योजना के तहत वर्तमान में कुल 1,46,876 परिवारों के 6,62,440 लोगों को लाया गया है।
मिजोरम में कुल 2,67,606 राशन कार्ड धारी हैं, जिनमें से 1,46,876 को एनएफएसए के दायरे में लाया गया है।
IANS News
टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया
दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।
यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।
फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।
-
नेशनल1 day ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
नेशनल1 day ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल1 day ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम