अन्तर्राष्ट्रीय
मिसाइल परीक्षण के बाद नार्थ-साउथ कोरिया में तनाव बढ़ा
सियोल। उत्तर कोरिया द्वारा पूर्वी तट से बैलिस्टिक एवं क्रूज मिसाइलों का परीक्षण करने के बाद अंतर-कोरियाई तनाव बढ़ गया। दक्षिण कोरियाई सेना की ओर से जारी बयानों के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपने पूर्वी तट से दूर तीन जहाज से जहाज पर मार करने वाली मिसाइलों का परीक्षण किया।
उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने भी शनिवार को यह जानकारी दी कि राष्ट्र ने एक पनडुब्बी से सफलतापूर्वक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने मिसाइल परीक्षण का आदेश जारी किया और परीक्षा में मौजूद रहे। उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण का मामला उस चेतावनी के बाद सामने आया है, जिसके तहत उन्होंने विवादित जल सीमा पर दक्षिण कोरिया के गश्ती नौसैनिक जहाज देखे जाने पर बिना अग्रिम चेतावनी सीधा हमला करने की धमकी दी थी।
उत्तर कोरिया के दक्षिण-पश्चिम कमांड ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की थी और कहा था कि दक्षिण कोरिया के 17 नौसैनिक नौकाएं बीते सात दिनों में जल सीमा पर घुसपैठ कर चुकी हैं। उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी सैन्य संचार लाइन के माध्यम से दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय चेयांग वा डे को भेजी थी।
इसी तरह की एक और चेतावनी शनिवार को सियोल भी भेजी गई थी। उत्तर कोरिया ने दावा किया कि लंबे समय से विवादित अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा पर दक्षिण कोरिया लगातार घुसपैठ कर रहा है। उधर, दक्षिण कोरिया की सेना ने शुक्रवार को कहा कि वे उत्तर कोरिया की हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।
अन्तर्राष्ट्रीय
लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रिकार्ड, 1900 तक पहुंचा AQI, स्कूल बंद
नई दिल्ली। पड़ोसी देश पाकिस्तान में प्रदूषण ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। पाकिस्तान के लाहौर शहर का AQI 1900 पहुंच गया है जो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा एक्यूआई है। प्रांतीय सरकार और स्विस समूह IQAir द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान-भारत सीमा के पास अब तक का सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया। इसी के साथ लाहौर रविवार को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की रियल टाइम सूची में पहले नंबर पर पहुंच गया।
बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए लाहौर में आपातकाल जैसा माहौल है। वायु की खतरनाक गुणवत्ता को देखते हुए लाहौर प्रशासन ने वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही विभिन्न शहरों में प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं पंजाब की वरिष्ठ मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा है कि, सरकार ने माता-पिता को यह सुनिश्चित करने की सलाह देते हुए प्राथमिक विद्यालयों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया है कि बच्चे मास्क पहनें, क्योंकि शहर में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। उन्होंने कहा कि वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 50 प्रतिशत कार्यालय कर्मचारी घर से काम करेंगे।
मरियम औरंगजेब ने आगे कहा है कि पिछले एक सप्ताह से भारत से हवा की दिशा लाहौर की ओर हो गई है और इस वजह से धुंध बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की हवाएं अमृतसर और चंडीगढ़ से आ रही हैं और इस वजह से लाहौर में AQI लगातार बिगड़ता जा रहा है।
मरियम ने कहा है कि अगर हालत और खराब हुए तो शहर में उद्योगों को बंद कर दिया जाएगा। यहां तक कि पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार किया जाएगा। कुछ इसी तरह की कार्रवाई भारत की हरियाणा और पंजाब सरकार भी कर रही है, जहां पराली जलाने को लेकर बड़ी संख्या में किसानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।
-
लाइफ स्टाइल24 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
आध्यात्म1 hour ago
नौकरी में चाहिए प्रमोशन तो अपनाएं ज्योतिष के ये उपाय
-
खेल-कूद1 hour ago
विराट कोहली ने की है 12वीं तक पढ़ाई, इस सब्जेक्ट का नाम सुनकर ही आ जाता था पसीना
-
नेशनल7 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद7 hours ago
HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन
-
खेल-कूद5 hours ago
फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल
-
उत्तर प्रदेश4 hours ago
तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार