Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मुंबई टेस्ट : भारत ने की वापसी, इंग्लैंड ने गंवाए 5 विकेट

Published

on

रविचन्द्रन अश्विन, टेस्ट मैच, स्पिन, कप्तान एलिस्टर कुक, रवींद्र जडेजा

Loading

रविचन्द्रन अश्विन, टेस्ट मैच, स्पिन, कप्तान एलिस्टर कुक, रवींद्र जडेजा

team-india

मुंबई  | भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन (75/4) ने अंतिम सत्र में तीन विकेट लेकर वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को अच्छी शुरुआत करने वाले इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। दिन के पहले दो सत्र में सिर्फ दो विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड की टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 94 ओवरों में 288 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं।

दिन का खेल खत्म होने पर बेन स्टोक्स 25 और जोस बटलर 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। इग्लैंड के लिए पर्दापण मैच खेल रहे केटान जेनिंग्स (112) ने सर्वाधिक स्कोर किया। वहीं मोइन अली (50) अपना अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को जेनिंग्स और कप्तान एलिस्टर कुक (46) ने शानदार शुरुआत दी। कुक के रूप में इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया।

उन्हें रवींद्र जडेजा ने पहले सत्र में 99 के कुल स्कोर पर आउट किया। दूसरे सत्र में जोए रूट (21) को अश्विन ने पवेलियन भेजा। चायकाल तक इंग्लैंड ने 196 रन बनाए लिए थे। लेकिन तीसरे सत्र में अश्विन ने जेनिंग्स, अली और जॉनी बेयर्सटो (14) को पवेलियन भेज भारत की वापसी कराई।  जेनिंग्स ने अपनी पारी में 219 गेंदें खेलते हुए 13 चौके लगाए। अली ने अपनी पारी में 104 गेंदों का सामना किया और चार चौके तथा एक छक्का लगाया।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending