Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मुक्केबाजी : शिवा, दवेंद्रो राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में

Published

on

मुक्केबाजी, चैम्पियनशिप, राष्ट्रीय मुक्केबाज, शिवा थापा, लैसराम देवेंद्रो, सेमीफाइनल

Loading

मुक्केबाजी, चैम्पियनशिप, राष्ट्रीय मुक्केबाज, शिवा थापा, लैसराम देवेंद्रो, सेमीफाइनल

shiva

गुवाहाटी | स्थानीय खिलाड़ी शिवा थापा और लैसराम देवेंद्रो सिंह ने पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। असम के शिवा ने सेमीफाइनल में सोमवार को पंजाब के विजय कुमार को 60 किलोग्राम भारवर्ग मुकाबले में मात दी।  इस मुकाबले में शिवा सिर में चोट के साथ उतरे थे, लेकिन वह अपने प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराने में कामयाब रहे।  शिवा को रविवार को क्वार्टर फाइनल में ऑल इंडिया पुलिस के अशोक के साथ मुकाबले में सिर में चोट आई थी लेकिन उन्होंने इस चोट को अपने प्रदर्शन के आड़े नहीं आने दिया और जीत दर्ज की।

पूरे मुकाबले में विजय ने शिवा के सिर पर ज्यादा से ज्यादा वार करने की कोशिश की लेकिन वह बड़ी चतुराई से विजय के वार से बचने में कामयाब रहे। अंतिम तीन मिनट में शिवा ने अपने विपक्षी पर जोरदार और लगातार तगड़े वार किए और फाइनल में प्रवेश किया।  शिवा ने मुकाबले के बाद  कहा, “यह कड़ा मुकाबला था। किसी भी टूर्नामेंट में सेमीफाइनल आसान नहीं होते। लेकिन आज इसी मुकाबले में मुझे अपने आप को भी बचाना था। मेरे सिर पर चोट थी जिस पर मेरा विपक्षी वार कर रहा था।”

उन्होंने कहा, “मैं आज के प्रदर्शन से खुश हूं लेकिन कल होने वाले फाइनल के लिए मुझे पूरी तरह से तैयार रहना पड़ेगा। साथ ही मुझे चोट को भी देखना है।” दो बार ओलम्पिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके शिवा फाइनल में हरियाणा के अंकुश के खिलाफ रिंग में उतरेंगे। अंकुश ने रेलवे के विकास मलिक को 5-0 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया है।  क्वार्टर फाइनल में अपने विपक्षी अशोक पर आरोप लगाते हुए शिवा ने कहा, “उन्होंने जानबूझकर मुझे चोट पहुंचाई और गंदा खेल खेला। यह खेल भावना के खिलाफ है।”

वहीं एक और सेमीफाइनल मुकाबले में मणिपुर के देवेंद्रो ने 52 किलोग्राम भारवर्ग ने महाराष्ट्र के अनाता चोपड़ा को 3-2 से मात देते हुए फाइनल का सफर तय किया।  फाइनल में उनका सामना मंगलवार को चंडीगढ़ के दीपक सिंह से होगा।  49 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के श्याम कुमार ने महाराष्ट्र के अक्षय को 5-0 से मात दी। कुमार फाइनल में हरियाणा के अमित से भिड़ेंगे जिन्हें सविसेज के बहादुर राणा से वॉकओवर मिला और फाइनल में जगह बनाई।

56 किलोग्राम भारवर्ग में सर्विसेज के मोहम्मद हुसामुद्दीन ने उत्तराखंड के शेरान संधु को 5-0 से मात दी। फाइनल में उनका सामना हरियाणा के अक्षय के साथ होगा। उन्होंने आंध्र प्रदेश की गिजि वेंकटा को मात दी।  64 किलोग्राम भारवर्ग में रेलवे के रोहित ने ऑल इंडिया पुलिस के संदीप को 3-2 से हराया।  फाइनल में रोहित का सामना सर्विसेज के थॉमस मेइटेई से होगा जिन्होंने मणिपुर के रोशन सिंह को 5-0 से मात देते हुए फाइनल का टिकट कटाया।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending