नेशनल
मुझे सत्ता का लोभ नहीं : नीतीश
पटना| बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपनी ‘संपर्क यात्रा’ की शुरुआत बेतिया से की। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा को समाज में नफरत फैलाने वाली पार्टी बताया। संपर्क यात्रा के पहले दिन पश्चिम चंपारण के बेतिया में जद (यू) कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे सत्ता का लोभ नहीं है, अगर होता तो मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देता। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। नैतिक दायित्व समझते हुए मैंने स्वेच्छा से पद छोड़ा।”
नीतीश ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने लोगों को बरगला कर वोट पा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने विदेशों में जमा कालाधन 100 दिनों में वापस लाने का वादा किया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय की फटकार के बाद कालाधन मालिकों की सिर्फ सूची सौंपी गई। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर भी नीतीश ने मोदी पर हमला बोला।
उन्होंने चंपारण की धरती को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी ने यहीं से किसानों के संघर्ष को मुखर किया था। इस धरती को कोई नहीं भुला सकता।
नीतीश ने कहा, “मैं किसी भी नए काम की शुरुआत यहीं से करता हूं। मैंने जितनी भी यात्राएं की हैं, उसकी शुरुआत यहीं से की है।” नीतीश की सभा में कालेधन पर बाबा रामदेव और नरेंद्र मोदी के भाषणों की ऑडियो रिकार्डिग भी लोगों को सुनाई गई।
उत्तर प्रदेश
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।
इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।
दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब
दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।
-
लाइफ स्टाइल16 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश18 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
व्रत एवं त्यौहार20 hours ago
CHHATH POOJA 2024 : जानें कब से शुरू होगी छठी मैया की पूजा, जानिए इसे क्यों मनाते हैं