मुख्य समाचार
मुलायम पर आरोप लगाने वाले आईपीएस पर रेप का मुकदमा
लखनऊ। आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ गाजियाबाद के अंबेडकर कॉलोनी निवासी महिला ने शनिवार देर रात रेप का मुकदमा दर्ज कराया है। उनपर एससी-एसटी एक्ट और धमकाने संबंधी धाराएं भी लगी हैं। उल्लेखनीय है कि अमिताभ ठाकुर ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। आईजी नागरिक सुरक्षा के पद पर तैनात अमिताभ ने मुलायम पर फोन पर धमकी देने का आरोप लगाया था।
आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित महिला शनिवार को डीजीपी मुख्यालय गई। वहां से उसे महिला थाने भेज दिया गया। एसओ गोमतीनगर सैयद मोहम्मद अब्बास ने बताया कि महिला व उसके पति ने महिला थाने में अपना बयान दर्ज कराया। महिला व उसके पति ने अपने बयान में कहा कि पिछले वर्ष नवंबर में नूतन ठाकुर गाजियाबाद गई थीं। वहां उससे उनकी मुलाकात हुई थी। इसके बाद नूतन ठाकुर ने उसे लखनऊ बुलाया था। वह अपने पति के साथ 31 दिसंबर को नूतन ठाकुर के घर पहुंची। नूतन ने उसे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर अमिताभ ठाकुर के कमरे में इंटरव्यू के लिए भेज दिया।
इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। गोमतीनगर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की। उसने 14 जनवरी को राज्य महिला आयोग से शिकायत की। वहां भी सुनवाई नहीं हुई तो उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। पर अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। महिला का आरोप है कि अमिताभ ठाकुर की तरफ से उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। एसओ अब्बास के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इससे पहले एएसपी ट्रांसगोमती मनीराम यादव कहते रहे कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज होगा।
एसओ के मुताबिक मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला उस मुकदमे में भी आरोपी है, जो आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने दर्ज कराया है। उस मुकदमे के सिलसिले में भी महिला व उसके पति के बयान लिए जाएंगे। गौरतलब है कि नूतन ठाकुर ने इसी महिला के मामले में खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी, सदस्य अशोक पांडेय के खिलाफ इसी मामले में साजिश रचने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार