Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मुश्किल में फंसी ऋचा चड्ढा, फैंस ने बाइक से किया पीछा

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड स्टार्स को लेकर फैंस कितने क्रेजी होते हैं, यह तो जगजाहिर है। कई बार इस वजह से खुद स्टार्स मुसीबत में फंस जाते हैं। ताजा मामला ऐक्ट्रेस ऋचा चड्ढा का है। उन्होंने अपने कुछ फैंस को करारी फटकार लगाई है।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘फुकरे’ और ‘मसान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी रिचा चड्ढा का उनके फैंस ने बाइक से पीछा किया। इस बात से परेशान हुई रिचा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला और उन फैंस को अच्छे से फटकार लगाई।

रिचा ने ट्वीट किया, “बांद्रा में कुछ अति उत्साहित प्रशंसकों ने बाइक पर मेरा पीछा किया। आप सडक़ पर पैदल चलने वालों और अन्य वाहनों की सुरक्षा के लिए खतरा हो। फोटो खिंचाने के लिए पूछने का यह कोई तरीका नहीं होता. सुधर जाइए।”

बता दें कि ऋचा की फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ जल्द रुपहले पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फजल, मंजोत सिंह जैसे स्टार्स नजर आएंगे।

वैसे सेलिब्रेटीज के ऑटोग्राफ और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उनके फैंस अक्सर उनकी गाडिय़ों का पीछा करते हैं। पिछले महीने ही मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के नाम चालान जारी किया था क्योंकि उन्होंने एक प्रशंसक के साथ अपनी कार में से सेल्फी ली थी।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending