Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

मुस्लिम लड़की की इच्‍छा,रक्षा बंधन पर लाल चौक पर तिरंगा लहराने की

Published

on

तंजीम मेरानी, मुस्लिम, लाल चौक, राखी

Loading

अहमदाबाद। यहां की 14 साल की मुस्लिम बच्ची तंजीम मेरानी ने ऐलान किया है कि इस रक्षा बंधन के दिन वह श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा लहराएंगी। तंजीम मेरानी ने कहा कि मैं राखी का त्योहार जवान भाइयों के साथ मनाऊंगी और जवानों को राखी भी बांधूंगी।

तंजीम ने बताया, ‘पिछले साल मुझे श्रीनगर एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया था और मैंने वहीं पर तिरंगा फहराया था। इस साल मैं लाल चौक पर तिरंगा फहराकर ही रहूंगी।

इस बार मैंने रक्षाबंधन का दिन इसलिए चुना है क्योंकि यह भाई-बहन का त्योहार है। राखी का यह त्योहार मैंने सेना के जवान भाइयों के साथ मनाने का संकल्प लिया है।’

तंजीम की इस कोशिश में परिवार का भी पूरा समर्थन है। तंजीम के पिता का इस बारे में कहना है, ‘मुझे भी लगता है कि कश्मीर जाने के लिए यह सही वक्त नहीं है, लेकिन सही वक्त के लिए हम कब तक इंतजार करें? किसी न किसी को तो इस दिशा में पहल करनी ही होगी। जैसे कि इस बार मेरी बेटी ने यह शुरुआत
की है।’

तंजीम के पिता कहते हैं, ‘मैं सबसे पूछना चाहता हूं कि हिंदू-मुस्लिम के बीच यह दीवार किसने बनाई?  क्या हमारे खून का रंग अलग है?

यह एक उत्सव का त्योहार है और हम देश में कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं अपनी बेटी की कोशिश के साथ खड़ा हूं। यह एक त्योहार है और इसें हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखना चाहिए।’

बता दें कि पिछले साल भी तंजीम श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराना चाहती थीं। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कारण सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी थी। इस वजह से तंजीम को लाल चौक पर तिरंगा लहराने की अनुमति नहीं मिल सकी थी।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending