Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मूडीज ने टाटा मोटर्स के राइट्स इश्यू की रेटिंग बढ़ाई

Published

on

क्रेडिट,मूडीज,टीएमएल,75 अरब,कारोबार,उपाध्यक्ष,टाटा मोटर्स,राइट्स,ऑटोमोटिव,टीएचएमएल,योजनाओं,भारतीय,जेस्ट सेडान

Loading

चेन्नई | वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (मूडीज)’ ने सोमवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) के 75 अरब रुपये के राइट्स इश्यू को सकारात्मक क्रेडिट रेटिंग दी है। रेटिंग बढ़ने से कंपनी का कर्ज घटेगा और कारोबार में वृद्धि के लिए पूंजी उपलब्ध होगी। मूडीज के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी एलन ग्रीन के मुताबिक, “कर्ज घटने की वजह से टाटा मोटर्स की रेटिंग बढ़ी है, और कंपनी के भारतीय कारोबार में एक स्पष्ट बदलाव के कारण कंपनी की रेटिंग दिशा ऊध्र्व होने का रास्ता साफ हो सकता है।”

मूडीज के मुताबिक, राइट्स इश्यू के तहत प्रस्तावित शेयरों की संख्या बढ़ने से टाटा मोटर्स को अपनी सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (जेएलआर) से नकदी निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मूडीज के मुताबिक, ब्रिटेन स्थित जेएलआर, टाटा मोटर्स होल्डिंग्स (टीएचएमएल) को 15.0 करोड़ पाउंड के लाभांश का भुगतान कर रही है। इससे टीएमएल को संचालन के कारण हुए घाटे की भरपाई हुई है, और परिणामस्वरूप कंपनी को एक छोटा-सा शुद्ध लाभ हुआ है। ग्रीन के मुताबिक, “लाभ घटने से टीएमएल अपने लाभांशों में कटौती कर रही है, जो कंपनी की सकल शुद्ध आय और जेएलआर के बढ़िया प्रदर्शन की अपेक्षित वृद्धि के विपरीत है।” कंपनी के ऋण भुगतान से टीएमएल को वित्तीय दबाव से भी राहत मिलेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि इस राइट्स इश्यू से जेएलआर के वित्तीय संसाधन इसकी मूल कंपनी को हस्तांतरित करने का जोखिम घटेगा, जो इसकी स्वयं की विस्तार योजनाओं के लिए सकारात्मक होगा। क्योंकि विस्तार योजनाओं के लिए अधिक पूंजीगत व्यय की जरूरत होती है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहन क्षेत्र के तेजी से बढ़ने से कंपनी की भारतीय बिक्री बढ़ रही है। नई जेस्ट सेडान और बोल्ट हैचबैक को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है लेकिन कंपनी की संयुक्त बिक्री अभी पूरी तरह से बढ़नी बाकी है।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending