Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मेघालय में मुठभेड़, 2 उग्रवादी ढेर, 4 गिरफ्तार

Published

on

meghalaya-two-terrorist-encounter

Loading

शिलांग। मेघालय पुलिस और सेना ने राज्य में रविवार को संयुक्त अभियान के तहत दो उग्रवादियों को मार गिराया और एक अन्य घटना में चार उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया। उग्रवादियों के पास स भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त की गई।

पहली घटना के तहत 19 डोगरा रेजीमेंट और मेघालय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर नॉर्थ गारो हिल्स जिले के पच किलो इलाके में और इसके आसपास अज्ञात गारो उग्रवादियों की गतिविधियों को बीच में रुकवाया। पच किलो इलाका राजधानी शिलांग से करीब 300 किलोमीटर दूर पश्चिम में है। मेघालय के पुलिस महानिरीक्षक जी.एच.पी राजू ने बताया कि उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें दो अज्ञात उग्रवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से दो पिस्तौल, गोला-बारूद, तीन सिम कार्ड वाला एक मोबाइल हैंडसेट, कुछ दस्तावेज और दवाइयां बरामद हुई हैं।

दूसरी घटना राज्य के पूर्वी जयंतिया हिल्स जिले में रविवार सुबह घटी। इस घटना के बाद असम के नेशनल डेमोकेट्रिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड-सोंगबिजित (एनडीएफबी-एस) गुट के चार उग्रवादी गिरफ्तार कर लिए गए। इन उग्रवादियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोट सामग्री बरामद हुई है।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि असम और मेघालय की संयुक्त पुलिस टीम ने बोडोलैंड उग्रवादी संतोष खरकेकरी उर्फ के. शिमंग, बोलशी बोडो, गंबोर गायरी और दीमालु बसुमतारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 144 जिलेटिन छड़ें और 126 डेटोनेटर उपलब्ध कराने वाले बैसा डेब वर्मा को बिंदीहाटी इलाके से गिरफ्तार किया गया।

Continue Reading

आध्यात्म

महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ ।लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन है. आज के दिन डूबते सूर्य को सायंकालीन अर्घ्य दिया जाएगा और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं. आज नदी किनारे बने हुए छठ घाट पर शाम के समय व्रती महिलाएं पूरी निष्ठा भाव से भगवान भास्कर की उपासना करती हैं. व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और अपने परिवार, संतान की सुख समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।

यूपी के मुख्यमंत्री ने भी दी बधाई।

Continue Reading

Trending