Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेड्रिड ओपन : दूसरे दौर में पहुंचीं शारापोवा

Published

on

मेड्रिड,मारिया शारापोवा,लूसी साफारोवा,पोलैंड एगनिस्का राडवांस्का,इंडियन वेल्स,स्विटजरलैंड, स्वेतवाना कुज्नेत्सोवा

Loading

मेड्रिड | विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त महिला एकल खिलाड़ी रूस की मारिया शारापोवा आसान जीत के साथ रविवार को मेड्रिड ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहीं। शारापोवा के अलावा चेक गणराज्य की लूसी साफारोवा, पोलैंड एगनिस्का राडवांस्का, इस्तोनिया की केइया कानेपी और सर्बिया की एना इवानोविक भी पहले दौर की बाधा पार कर गई हैं।

इंडियन वेल्स, मियामी ओपन और स्टटगार्ट ओपन में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली शारापोवा ने एक घंटे 20 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में स्विटजरलैंड की टिमेया बाकिंसंक्सी को 6-2, 6-3 से हराया। विश्व की 13वीं वरीयता प्राप्त साफारोवा ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की एलिसन रिस्के को 6-4, 6-2 से हराया। इसी तरह नौैवीं वरीयता प्राप्त राडवांस्का ने स्पेन की लारा वेसिनो को 6-4, 6-3 से मात दी। इस्तोनिया की कानेपी ने पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-4, 6-3 से हराया। सातवीं वरीय इवानोविक को हालांकि रोमानिया की एलेक्जेंड्रा डेलघेरू के खिलाफ तोहफे में जीत मिली।

इवानोविक पहला सेटल 2-6 से हारने के बाद दूसरा सेट 7-6 से जीतने में सफल रहीं और फिर तीसरे सेट में 4-0 से आगे चल रही थीं। उसी समय डेलघेरू चोट के कारण कोर्ट से बाहर जाने पर मजबूर हुईं। रूस की स्वेतवाना कुज्नेत्सोवा भी दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। कुज्नेत्सोवा ने रूस की ही एकातेरिना माकारोवा को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हराया।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending