खेल-कूद
मेड्रिड के लिए गोल दागने वाले पहले चीनी खिलाड़ी बने लिन
मेड्रिड। चीन के फुटबाल खिलाड़ी लिन लियांगमिंग ने रविवार को रियल मेड्रिड अंडर-19 टीम के लिए स्पेनिश यूथ लीग में खेलते हुए अल्कला अंडर-19 के खिलाफ दो गोल दागे और इस मुकाबले में मेड्रिड ने अल्कला को 7-1 से मात दी। लिन, स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब मेड्रिड के लिए गोल दागने वाले वाले चीन के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
मेड्रिड की जीत के बाद चीन में ट्विटर के बराबर माने जाने वाले वीबो सोशल साइट में लिन ने लिखा , “रियल मेड्रिड के लिए यह मेरा पहला गोल था। मेरे लिए यह सबसे अच्छा दिन रहा और मेरा समर्थन करने वालों को बहुत-बहुत शुक्रिया।”
लिन ने पिछले महीने एशियान अं़डर-19 चैम्पियनशिप क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में डीपीआर कोरिया को 3-0 से हराने के लिए चीन की अंडर-19 टीम की मदद की थी।
मेड्रिड क्लब ने जुलाई में लिन के साथ तीन लाख यूरो का एक पांच साल का करार किया। क्लब काफी समय से चीन के खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी स्पेनिश क्लब में रुचि नहीं दिखा रहे थे। ऐसे में चीन की अंडर-19 टीम से लिन के साथ मेड्रिड का करार एक जीत के तौर पर सामने आया है।
स्लोवाकिया में अप्रैल में अंडर-19 राष्ट्रीय टूर्नामेंट के दौरान लिन ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के जरिए शीर्ष फुटबाल क्लबों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था और कुछ यूरोपीय क्लबों ने लिन के साथ करार करने की कोशिश भी की थी। जिसके बाद आखिरकार लिन ने मेड्रिड के साथ करार किया।
खेल-कूद
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख