Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेड्रिड मास्टर्स : पहले दौर में वीनस से भिड़ेंगी एजारेंका

Published

on

मेड्रिड,मेड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट,महिला वर्ग,विक्टोरिया एजारेंका,अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स,चैम्पियन मारिया शारापोवा

Loading

मेड्रिड | मेड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में विक्टोरिया एजारेंका का सामना विश्व की 16वीं वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी वीनस विलियम्स से होगा। वीनस की बहन और विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सेरेना विलियम्स टूर्नामेंट की शुरूआत विश्व की 36वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मेडिसन ब्रिंगल के खिलाफ खेलते हुए करेंगी।

इसी तरह मौजूदा चैम्पियन मारिया शारापोवा अपना पहले दौर का मुकाबला स्विटजरलैंड की टिमीया बाक्सजिंकी के खिलाफ खेलेंगी। रोमानिया की विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप का पहले दौर में सामना फ्रांस की एलिज कार्नेट से होगा जबकि चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा का सामना क्वालीफायर खिलाड़ी होगा। डेनमार्क की केरोलिन वोजनियास्की का सामना आस्ट्रेलिया के जर्मिला गाजदोसोवा तथा एना इवानोविक का सामना रोमानिया एलेक्सजेंड्रा डुल्घेरू से होगा।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending