Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेलबर्न टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

Published

on

Loading

मेलबर्न| आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर भारत के साथ शुरू हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारत इस सीरीज में 0-2 से पीछे है। भारत ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा के स्थान पर कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल को टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिल रहा है जबकि वरुण एरॉन के स्थान पर मोहम्मद समी टीम में वापसी कर रहे हैं। समी एडिलेड टेस्ट में खेले थे।

मेजबान टीम दो बदलाव के साथ खेल रही है। जोए बर्न्‍स का पर्दापण तय है और उनके लिए छठे क्रम पर बल्लेबाजी तय की गई है। साथ ही चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के स्थान पर रायन हैरिस की वापसी हुई है।

आस्ट्रेलिया में क्रिकेट का गढ़ माने जाने वाले एमसीजी पर भारत ने 1948 के बाद से कुल 11 टेस्ट खेले हैं। इनमें से आठ में उसे हार मिली है जबकि दो में जीत हासिल हुई है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत बीते 33 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीत सका है।

भारतीय टीम न सिर्फ सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी बल्कि वह एमसीजी में बीते 33 सालों का जीत का सूखा खत्म करने की भी कोशिश करेगी। इस मैदान पर भारत अंतिम बार 1981 में जीता है।

भारत को इस सीरीज के एडिलेड टेस्ट में 48 रनों से हार मिली थी। वह मैच भारत जीत सकता था लेकिन अहम मुकाम पर कप्तान विराट कोहली का विकेट गंवाने के कारण जीत उसके हाथ से फिसल गई थी।

इसी तरह ब्रिस्बेन में भारत ने पहली पारी में 408 रन बनाने के बावजूद चार दिनों में हार का मुंह देखा। गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में खूब रन लुटाए।

दूसरी पारी में उन्होंने आस्ट्रेलिया के छह विकेट चटकाकर जीत के लिए जमीन तैयार करने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

टीमें :

आस्ट्रेलियाई टीम (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) : डेविड वार्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वॉटसन, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, जोए बर्न्‍स, ब्रैड हेडिन, मिशेल जानसन, रायन हैरिस, नेथन लॉयन और जोस हाजेलवुड।

भारत (बल्लेबाजी क्रम के अनुसार) : मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद समी, इशांत शर्मा और उमेश यादव।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending