खेल-कूद
मेलबर्न टेस्ट : आस्ट्रेलिया के 5 विकेट पर 259 रन
मेलबर्न| कप्तान स्टीवन स्मिथ (नाबाद 72), क्रिस रोजर्स (57) और शेन वॉटसन (52) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलियाई टीम ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर शुक्रवार को शुरू हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में स्टम्प्स तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 259 रन बना लिए। तीन विपक्षी बल्लेबाजों के अर्धशतक के बावजूद भारतीय टीम शक्ति का संतुलन बनाए रखने में सफल रही। कप्तान स्मिथ के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हेडिन 23 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई है। स्मिथ ने अपनी 158 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया है जबकि हेडिन ने 53 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया है। भारत की ओर से मोहम्मद समी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट लिए हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी एक विकेट लिया है। पहले दिन का पूरे 90 ओवरों का खेल हुआ और इसे देखने के लिए 69,993 लोग एमसीजी पहुंचे।
पहला सत्र टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम के नाम रहा था क्योंकि इसमें उसने डेविड वार्नर का विकेट गंवाने के बाद 92 रन बनाए। दूसरे सत्र में हालांकि भारत ने वापसी की और वॉटसन तथा रोजर्स को आउट कर संतुलन बनाया। दूसरे सत्र में आस्ट्रेलिया ने 82 रनों पर दो विकेट गंवाए।
तीसरे सत्र में भारत ने दो विकेट हासिल किए। इस सत्र में आस्ट्रेलिया ने दो विकेट गंवाकर 85 रन बनाए। भारत के लिए अच्छी बात यह रही कि उसने दूसरे और तीसरे सत्र में वॉटसन, रोजर्स और शॉन मार्श जैसे पैर जमा चुके बल्लेबाजों को आउट करके रन रेट पर लगाम लगाया। यही कारण है कि आस्ट्रेलिया पहले सत्र वाली स्थिति नहीं बनाए रख सका।
पहले सत्र में आस्ट्रेलिया ने सवा तीन के औसत से रन बटोरे थे लेकिन दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और सिर्फ पौने तीन के औसत से रन दिए। अब तक इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का सबसे किफायती प्रदर्शन है। चायकाल तक आस्ट्रेलिया का रन रेट घटकर 2.94 रह गया और फिर अंतिम सत्र की समाप्ति तक यह 2.87 पर आकर ठहर गया।
इससे पहले, तेज गेंदबाज यादव ने आस्ट्रेलिया का खाता खुलने से पहले ही भारत का खाता खोलते हुए बेहतरीन फार्म में चल रहे वार्नर को चलता किया था। एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले वार्नर खाता तक नहीं खोल सके और स्लिप में शिखर धवन द्वारा बेहतरीन तरीके से लपके गए।
इसके बाद हालांकि अगले दो घंटे भारत के लिए अच्छे नहीं रहे। वॉटसन और रोजर्स ने संयम के साथ खेलते हुए न सिर्फ अपनी टीम को शुरूआती नुकसान से उबारा बल्कि उसे अच्छी स्थिति में भी पहुंचाने का काम किया।
वॉटसन को हालांकि भोजनकाल से ठीक पहले मोहम्मद समी की गेंद पर एक जीवनदान मिला। बीती चार पारियों में बल्ले के साथ नाकाम रहे वॉटसन ने भोजनकाल के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। यह इस सीरीज में उनका पहला अर्धशतक है। वॉटसन के अलावा भोजनकाल के ठीक बाद रोजर्स ने भी अर्धशतक पूरा किया।
रोजर्स 115 के कुल योग पर मोहम्मद समी की गेंद पर विकेट के पीछे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के हाथों लपके गए। ब्रिस्बेन टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाने वाले रोजर्स ने 126 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए।
रोजर्स का विकेट आस्ट्रेलियाई पारी के 37वें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा। अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन ने वॉटसन को पगबाघा आउट करके आस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। वॉटसन ने 89 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए। वॉटसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 22 बार पगबाधा आउट होने का रिकार्ड कायम किया।
चायकाल तक स्मिथ और शॉन मार्श (32) नाबाद लौटे थे। चायकाल के बाद आस्ट्रेलिया के कुल योग में 10 रन ही जुड़े थे कि समी ने मार्श को विकेट के पीछे कैच कराया। मार्श ने 83 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाया। मार्श ने कप्तान के साथ चौथे विकेट के लिए 69 रन जोड़े।
मार्श का स्थान लेने आए अपना पहला टेस्ट खेल रहे जोए बर्न्स। बर्न्स ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन कप्तान के साथ 32 रनों की साझेदारी के बाद यादव की गेंद पर धौनी के हाथों लपके गए। बर्न्स ने 27 गेंदों पर दो चौके लगाए।
मौजूदा सीरीज में 0-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए। रोहित शर्मा के स्थान पर कर्नाटक के बल्लेबाज लोकेश राहुल को टेस्ट पदार्पण करने का मौका मिला जबकि वरुण एरॉन के स्थान पर मोहम्मद समी टीम ने वापसी की। समी एडिलेड टेस्ट में खेले थे।
मेजबान टीम दो बदलाव के साथ खेल रही है। जोए बर्न्स ने पर्दापण किया। उनके लिए छठे क्रम पर बल्लेबाजी तय की गई है। साथ ही चोटिल तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के स्थान पर रायन हैरिस की वापसी हुई है।
आस्ट्रेलिया में क्रिकेट का गढ़ माने जाने वाले एमसीजी पर भारत ने 1948 के बाद से कुल 11 टेस्ट खेले हैं। इनमें से आठ में उसे हार मिली है जबकि दो में जीत हासिल हुई है। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत बीते 33 साल से इस मैदान पर कोई टेस्ट नहीं जीत सका है।
भारतीय टीम न सिर्फ सीरीज में वापसी की कोशिश करेगी बल्कि वह एमसीजी में बीते 33 सालों का जीत का सूखा खत्म करने की भी कोशिश करेगी। इस मैदान पर भारत अंतिम बार 1981 में जीता है।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा