Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेसी की कप्तानी में विश्व कप क्वालिफायर खेलेगा अर्जेटीना

Published

on

मेसी, क्वालिफायर, अर्जेटीना, विश्व कप, अर्जेटीना,

Loading

ब्यूनस आयर्स | पांच बार फीफा बैलन डी ऑर अवार्ड जीत चुके अर्जेटीना के करिश्माई स्ट्राइकर लियोनेल मेसी चिली और बोलीविया के खिलाफ आगामी फीफा विश्व कप-2018 के क्वालिफाइंग मैचों में अर्जेटीना की कमान संभालेंगे। यह दोनों मुकाबले इसी महीने होने वाले हैं।

मेसी, क्वालिफायर, अर्जेटीना, विश्व कप, अर्जेटीना,

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, युवेंतस के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर गोंजालो हिगुएन, मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलने वाले फॉरवर्ड सर्जियो आग्वेरो, पेरिस सैंट जर्मेन के लिए खेलने वाले विंगर एंजेल डी मारिया और बार्सिलोना में मेसी के साथी खिलाड़ी जेवियर मास्केरान्हो भी दोनों मैचों में अर्जेटीनी टीम का हिस्सा होंगे।

अर्जेटीना के मुख्य कोच एडगाडरे बाउजा ने शुक्रवार को यह घोषणा की। हालांकि इंटर मिलान के लिए इस सीजन में 25 मैचों में 16 गोल करने वाले माउरो इकार्डी को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

अर्जेटीना 23 मार्च को ब्यूनस आयर्स में चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालिफायर खेलेगा, जबकि पांच दिन बार बोलीविया की मेजबानी में क्वालिफाइंग मैच में हिस्सा लेगा। क्वालिफाइंग चरण के बाद शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें विश्व कप में सीधे प्रवेश हासिल कर लेंगी।

 

खेल-कूद

HAPPY BIRTHDAY KING KOHLI : भारतीय क्रिकेट टीम के किंग विराट कोहली आज मना रहे है अपना 36वां जन्मदिन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली का आज 36वां जन्मदिन हैं। एक साल से कोहली काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहे हैं। हालिया न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इस रन मशीन को एक-एक रन के लिए जूझते हुए देखा गया। कोहली ने अब से ठीक एक साल पहले अपने 35वें जन्मदिन पर रिकॉर्ड की बराबरी करने वाला 49वां वनडे शतक बनाया और उसके कुछ दिन बाद ही 50वां वनडे शतक जड़ महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ डाला।

कहां से मिली कोहली को असली पहचान?

विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में हुआ. वह दिल्ली के उत्तम नगर में पले-बढ़े. बताया जाता है कि सिर्फ 9 साल की उम्र में ही कोहली ने क्रिकेट को अपना लिया था. इसके बाद उन्होंने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखीं.

कोहली ने क्रिकेट में धीरे-धीरे कमाल करना शुरू किया. उन्होंने एज ग्रुप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की तरफ कदम बढ़ाया. 2006 में कोहली ने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच दिल्ली के लिए खेला. इसी दौरान कोहली के पिता प्रेम कोहली का निधन हुआ. पिता के निधन के बावजूद कोहली कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे मैच में बैटिंग करने के लिए गए और उन्होंने 90 रनों की पारी भी खेली. यहां से कोहली को कुछ पहचान मिली.

 

 

 

 

Continue Reading

Trending