Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेसी के समर्थन में आगे आया बार्सिलोना

Published

on

बार्सिलोना,कोपा अमेरिका के फाइनल मैच में बीते शनिवार को चिली,अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी,क्लब बार्सिलोना एफसी

Loading

बार्सिलोना | कोपा अमेरिका के फाइनल मैच में बीते शनिवार को चिली के हाथों मिली हार के बावजूद अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी को उनके स्पेनिश क्लब बार्सिलोना एफसी सहित फुटबाल जगत में चारों ओर से समर्थन मिल रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पिछले वर्ष स्पेन के अग्रणी लीग टूर्नामेंट ‘ला लीगा’ के फाइनल मैच में एटलेटिको मेड्रिड के हाथों मिली हार के बाद मेसी की काफी आलोचना हुई थी।

मेसी की अगुवाई में हालांकि बार्सिलोना इस वर्ष ला लीगा खिताब जीतने में सफल रहा और क्लब में उनके नेतृत्व को लेकर अब कोई असमंजस की स्थिति नहीं रह गई है। सोमवार को फुटबाल के शीर्ष अधिकारियों ने मेसी के प्रति समर्थन व्यक्त किया। बार्सिलोना के अगले अध्यक्ष पद के प्रत्याशी तथा 2003 और 2010 में क्लब का नेतृत्व कर चुके जोआन लापोर्टा ने कहा, “मेसी को पता है कि उन्हें हमारा पूरा समर्थन प्राप्त है। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद कर सकता हूं कि वह क्लब के साथ अगले कई वर्षो तक बने रहेंगे।”

बार्सिलोना के मौजूदा अध्यक्ष जोसेप मारिया बाटरेमेयू ने कहा, “मेसी के परिवार पर हमले की बात सुनकर बहुत बुरा लगा। विपक्षी टीम हमेशा हमारे सम्मान के हकदार हैं, यह बहुत खराब निर्णय था। मैंने मेसी से आराम कर और मजबूत तैयारी के साथ लौटने के लिए कहा है।”

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से रौंदा, पैट कमिंस ने खेली कप्तानी पारी

Published

on

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला वनडे मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक अंदाज में जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पाकिस्तान की टीम 46.4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रनों की पारी मोहम्मद रिजवान ने खेली। रिजवान ने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रनों का योगदान दिया।

दो विकट से जीता ऑस्ट्रेलिया

204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 28 रनों तक मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर मैकगर्क के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिश ने मिलकर स्कोर 113 रनों तक पहुंचाया। स्मिथ 44 रन बनाकर जबकि जोश 49 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 185 रनों पर आठ विकेट हो गया। कप्तान पैट कमिंस ने स्टार्क के साथ मिलकर टीम को दो विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।

Continue Reading

Trending