Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मेसी, रोनाल्डो, नूएर बैलन डी ऑर की अंतिम रेस में

Published

on

Loading

नई दिल्ली| वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी को दिए जाने वाले पुरस्कार बैलन डी ऑर के लिए फीफा ने अंतिम तीन खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। फीफा की घोषणा के अनुसार स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी स्ट्राइकर लियोनेल मेसी, रियल मेड्रिड के लिए खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मौजूदा विश्व कप विजेता जर्मनी के गोलकीपर मैन्यूएल नूएर के बीच अब इस वर्ष के बैलन डी ऑर की रेस है।

इनमें से मेसी जहां रिकॉर्ड चार बार यह अवार्ड जीत चुके हैं, वहीं रोनाल्डो को दो बार इस सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। नूएर जरूर बैलन डी ऑर की अंतिम सूची में पहली बार नामांकित हुए हैं।

मेसी ने अपने क्लब बार्सिलोना और अर्जेंटीना के लिए मौजूदा वर्ष में कोई खिताब तो नहीं जीता पर इसी वर्ष ब्राजील में हुए विश्व कप में उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना जहां फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहा, वहीं बार्सिलोना के लिए उन्होंने चैम्पियंस लीग और स्पेन के अग्रणी लीग टूर्नामेंट ली लीगा के इतिहास में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने।

रोनाल्डो के लिए मौजूदा सत्र काफी सफल रहा और वह चैम्पियंस लीग में एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बने तथा रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन के बल पर रियल ने चैम्पियंस लीग में खिताबी जीत हासिल की।

जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के लिए खेलने वाले नूएर ने इस वर्ष जर्मनी के सर्व प्रतिष्ठित लीग टूर्नामेंट बुंदेसलीगा और डीएफबी पोकल में खिताबी जीत हासिल की। विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे नूएर अगर यह अवार्ड जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो 51 वर्षों में वह यह अवार्ड जीतने वाले पहले गोलकीपर बन जाएंगे।

इससे पहले 1963 में रूस के गोलकीपर लेव यासीन यह खिताब जीतने वाले आखिरी गोलकीपर हैं।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending