मनोरंजन
मैंने समय से आगे काम किया : मेघना गुलजार
राधिका भिरानी
नई दिल्ली। जिस समय 2002 में प्रयोगधर्मी फिल्मों स्वीकृति नहीं थी, जैसा कि आज भी है, फिल्मकार मेघना गुलजार ने उस समय भी फिल्म ‘फिलहाल’ के साथ लीक से अलग हटकर चलने की हिम्मत दिखाई। यह फिल्म सरोगेट मां पर आधारित थी। उन्हें खुशी है कि उन्होंने अपनी रचनात्मकता के साथ समय से आगे चल रही हैं।
प्रख्यात लेखक गुलजार और अनुभवी अभिनेत्री राखी की बेटी मेघना ने एक साक्षात्कार में कहा, “मेरी फिल्म ‘फिलहाल’ को पसंद किया गया था। मगर वह सफल नहीं हुई थी। लोग कहते हैं कि उस फिल्म को अब प्रदर्शित होना चाहिए। लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि मैं इस लिहाज से तो समय से आगे चल रही हूं।” मेघना गुलजार की अगली प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘तलवार’ है, जो आरुषि हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म ‘तलवार’ ऐसे समय में प्रदर्शित होने वाली है, जब शीना बोरा हत्याकांड लोगों का ध्यान आकर्षित किए हुए है।
मेघना (41), जो खुद एक मां हैं, ने कहा, “जब किसानों की दुर्दशा का मुद्दा था, मजदूरों की समस्या थी, तब हमारे पा ‘दो बीघा जमीन’ थी। जब औद्योगिक और मध्यम श्रेणी के श्रमिकों का एक मुद्दा था, तब हमारे पास उन मुद्दों पर आधारित फिल्में और किरदार थे। अब हम माता-पिता द्वारा बच्चों की हत्या किए जाने पर फिल्म बना रहे हैं, क्योंकि आज समाज में ऐसा घट रहा है।”
मेघना ने फिल्म ‘माचिस’ और ‘हु तू तू’ जैसी फिल्मों में अपने लेखक-फिल्मकार पिता के सहायक के तौर पर काम किया था। उन्होंने अपनी बात के समर्थन में प्रासंगिक उदाहरण देते हुए कहा, “जब ‘बैंडिट क्वीन’ बनी थी तो स्कैंडल की वजह से नहीं, बल्कि इसलिए क्योंकि निर्माता को महसूस हुआ कि यह कहानी सामने लाने की जरूरत है। जब ‘माचिस’ और ‘हु तू तू’ बनी तो कहानी बताने की जरूरत थी।”
फिल्म की कहानी 14 वर्षीय आरुषि तलवार और उसके 45 वर्षीय घरेलू नौकर हेमराज की हत्या के इर्दगिर्द है। इस मामले में आरुषि के माता-पिता को नवंबर 2013 में दोषी ठहराया गया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। इरफान खान तब्बू और कोंकणा सेन शर्मा अभिनीत फिल्म को इस महीने के प्रारंभ में टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में वल्र्ड प्रीमियर के लिए चुना गया है। वहां फिल्म को काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म दो अक्टूबर को रिलीज होगी।
प्रादेशिक
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगी गई 50 लाख की रंगदारी
पटना। भोजुपरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से 50 लाख की रंगदारी मांगी गई है। दो दिन में रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी मिली है। यही नहीं रंगदारी मांगने वाले ने अक्षरा सिंह से गाली-गलौज भी की।।
अक्षरा के मोबाइल पर 11 नवंबर की देर रात 12:20 बजे और 12:21 बजे यानी एक मिनट के अंदर दो अलग -अलग नंबर से धमकी भरे कॉल आये। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रु की मांग की। धमकी में कहा कि अगर रकम समय पर नहीं मिली तो जान से मार देंगे।
अक्षरा सिंह ने इस संबंध में दानापुर थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। अक्षरा ने शिकायत में उन दोनों मोबाइल नंबरों का भी जिक्र किया है,जिनसे उन्हें धमकी भरे कॉल आए थे।
वहीं, पूरे मामले पर दानापुर थाना प्रभारी प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि उन्हें अक्षरा सिंह का आवेदन मिला है, उन्होंने कहा कि हमने आवेदन पर संज्ञान लिया है और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच पूरी होने के बाद उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया जाएगा। मामले में जो भी दोषी होगा उसे कड़ी सजा दी जाएगी।
-
फैशन2 days ago
बालों को काला-घना और मजबूत बनाने के लिए अपनाएं यह आसान उपाय
-
क्रिकेट2 days ago
पाकिस्तान क्यों नहीं आ रहे आप, पाकिस्तानी फैन ने सूर्य कुमार यादव से पूछा सवाल, मिला मजेदार जवाब
-
नेशनल2 days ago
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पर बोला चुनाव आयोग- SOP के तहत हुई चेकिंग, नियम सबके लिए समान
-
नेशनल3 days ago
भोपाल की बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में बवाल, मंदिर जाने से हॉस्टल वार्डन ने रोका
-
अन्य राज्य18 hours ago
सोशल मीडिया पर हवाबाजी करने के लिए युवकों ने रेलवे ट्रैक पर उतारी थार, सामने से आ गई मालगाड़ी
-
मनोरंजन3 days ago
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 4 के विनर बने स्टीव, जानिए कितना मिला कैश प्राइज
-
नेशनल17 hours ago
चेन्नई के अस्पताल में मरीज के बेटे ने डॉक्टर पर चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला, हालत गंभीर
-
नेशनल13 hours ago
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर कही बड़ी बात