Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मैक्सवेल-वेड का विवाद सामने नहीं आना चाहिए था : वार्न

Published

on

आस्ट्रेलिया, शेन वार्न, स्पिनर, ग्लेन मैक्सवेल

Loading

आस्ट्रेलिया, शेन वार्न, स्पिनर, ग्लेन मैक्सवेल

shane-warne

सिडनी  | आस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने सोमवार को कहा कि टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर मैथ्यू वेड का विवाद सामने नहीं आना चाहिए था। शेफील्ड शील्ड मैच में विक्टोरिया के कप्तान वेड पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद मैक्सवेल पर आस्ट्रेलियाई प्रबंधन ने जुर्माना लगा दिया था।

मेलबर्न रेडियो स्टेसन एसईएन (सेन) ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा है, “मैंने देखा था मैक्सी (मैक्सवेल) ने क्या कहा था। मेरा मानना है कि यह बात सामने नहीं आने चाहिए थी।”वार्न ने कहा, “मैक्सवेल इस समय हत्तोसाहित हैं। जिस तरह से स्टीव स्मिथ ने इस मामले को संभाला है वह काबिलेतारीफ है। मेरे लिए मैक्सवेल प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। मैं उन्हें आस्ट्रेलियाई टीम में देखना चाहता हूं। लेकिन कुछ चीजें ड्रेसिंग रूम तक ही रखनी चाहिए।”

स्मिथ ने शनिवार को कहा था कि हरफनमौला खिलाड़ी पर बुरे व्यवहार के लिए जुर्माना लगाया गया है।

 

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending