मनोरंजन
‘मॉनसून शूटआउट’ का ट्रेलर लॉन्च कर प्रियंका बोलीं- शूट ऑर नॉट शूट
मुंबई | अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को ‘मॉनसून शूटआउट’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे फिल्म निर्माताओं को देखकर खुशी होती है जो नए प्रयोग करने की कोशिश करते हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा करते हुए ट्वीट किया, “शूट ऑर नॉट शूट? आप निर्णय कर सकते हैं कि ‘मॉनसून शूटआउट’ के ट्रेलर में आगे क्या होगा। क्या शानदार विचार है।
फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में फिल्मकारों को नए प्रयोग करते देखकर अच्छा लगा। प्रियंका ने फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा और उनकी टीम को भी बधाई देते हुए कहा, ‘शानदार काम’ फिल्म जीवन बदलने वाले विकल्पों को चुनने पर आधारित है। इसके निर्देशक अमित कुमार हैं। इस फिल्म को कान्स में प्रदर्शित किया जा चुका है और इसके अलावा इसने कई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में सर्वश्रेष्ठ थ्रिलर के पुरस्कार भी जीते हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, विजय वर्मा, तनिष्ठा चैटर्जी और नीरज काबी हैं। फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी।
देश की जानी-मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लगातार बॉलीवुड के बजाय हॉलीवुड में नजर आ रही है। हाल में वह अमेरिकी टीवी शो क्वांटिको की शूटिंग के लिए परदेस गई प्रियंका चोपड़ा लगता है फिलहाल बॉलीवुड वापसी के मूड में नहीं हैं और इसी कारण वो हॉलीवुड पर ज्यादा फोकस करती हैं। हॉलीवुड से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा ने तीन फिल्मों के बाद वह एक और हॉलीवुड फिल्म को साइन किया है।
हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है। दूसरी ओर क्वांटिको के तीसरे सत्र की शूटिंग के बाद प्रियंका बॉलीवुड वापसी करती नजर आ सकतीं है। उन्होंने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने को सहमति अपनी दी थी। इस फिल्म का नाम सलामी बताया जाता है और फिल्म में आमिर खान लीड रोल में होंगे।
नेशनल
लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी
नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.
यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.
पीएम मोदी ने ली जानकारी
मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद23 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट23 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
व्रत एवं त्यौहार20 hours ago
CHHATH POOJA 2024 : जानें कब से शुरू होगी छठी मैया की पूजा, जानिए इसे क्यों मनाते हैं