Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

मोइन खान के खिलाफ पीसीबी ने शुरू की जांच

Published

on

पाकिस्तान-क्रिकेट-बोर्ड,मोइन-खान,वेस्टइंडीज,क्राइस्टचर्च,विश्व-कप,आमंत्रित,मैदान

Loading

लाहौर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मंगलवार को मुख्य चयनकर्ता मोइन खान के खिलाफ जांच शुरू कर दी। कथित तौर पर मोइन वेस्टइंडीज के खिलाफ बीते शनिवार को हुए मैच से दो दिन पहले क्राइस्टचर्च में एक कसीनो में देखे गए थे। पाकिस्तान यह मैच 150 रनों से बुरी तरह हार गया था।

ऐसा माना जा रहा है कि यदि मोइन दोषी पाए गए तो उन्हें पाकिस्तान वापस बुला लिया जाएगा। कथित तौर पर मोइन अपनी पत्नी के साथ तड़के 3.0 बजे कसीनो गए थे। वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ पर पीसीबी के अध्यक्ष शहरयार खान के हवाले से कहा गया है, “मोइन खान के कसीनो जाने के आरोप पर हमने जांच शुरू कर दी है, और यदि खबर सही पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।” शहरयार ने कहा, “प्रारंभिक खबरों के मुताबिक, वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से दो दिन पहले मोइन वहां भोजन करने के लिए गए थे, जहां एक पाकिस्तानी दंपति ने उनकी तस्वीरें ले लीं और वीडियो भा बना लिया। हम किसी को बलि का बकरा नहीं बनाना चाहते और कोई भी कार्रवाई करने से पहले घटना की जांच करेंगे।”

उल्लेखनीय है कि मोइन खान विश्व कप के लिए पाकिस्तान की ओर से भेजे गए आधिकारिक दल का हिस्सा नहीं हैं, इसके बावजूद वह टीम की बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं और यदि उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो मैच के दौरान वह टीम के ड्रेसिंग रूम में भी जा सकते हैं। मोइन अमूमन मैच के दौरान खिलाड़ियों से बात करने से बचते हैं, हालांकि कई बार वह मैच के दौरान मैदान से ठीक बाहर खिलाड़ियों के साथ बैठे नजर आए।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending