Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मोटरस्पोर्ट्स : दक्षिण डेयर रैली की शुरुआत 2 अगस्त से

Published

on

Loading

बेंगलुरू| मारुति सुजुकी दक्षिण डेयर रैली के सातवें संस्करण की शुरुआत दो अगस्त से होगी। शिमोगा, टुमकुर, चित्रदुर्ग, बेल्लारी और मैंगलुरू की खूबसूरत वादियों से होते हुए रैली का समापन सात अगस्त को हैदराबाद में होगा।

2000 किलोमीटर लंबी इस रैली में कुल पांच चरण होंगे। रेस सर्किट में पड़ने वाले पहाड़ी रास्ते मानसून की फुहारों के बीच इसे एक रोमांचक रेस बनाएंगे।

रेस शुरू होने से एक दिन पहले हिस्सा लेने वाले सभी वाहनों का निरीक्षण किया जाएगा। रैली में 120 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

मारुति सुजुकी के महाप्रबंधक (विपणन) विनय पंत ने कहा, “2009 में रैली की शुरुआत के बाद से अब तक रैली का सफल शानदार रहा है। मेरा मानना है कि हर साल रैली में कुछ न कुछ अनोखा होता रहा है और हर बार प्रतिभागियों ने कुछ नई उपलब्धियां हासिल की हैं।”

उन्होंने कहा, “देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में रेड डी हिमालया और डेजर्ट स्टॉर्म रैलियों की अपार सफलता के बाद हमें लगा कि दक्षिण हिस्से में भी मोटरस्पोर्ट्स के लिए चुनौतीपूर्ण रास्तों और खूबसूरत मार्गो की कोई कमी नहीं है और इस तरह दक्षिण डेयर रैली की शुरुआत हुई।”

दक्षिण डेयर रैली में प्रतिभागी अल्टिमेट कार, अल्टिमेट बाइक और एंड्योरेंस श्रेणियों में हिस्सा लेंगे।

बिजनेस

धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस की स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च, मात्र 10 रुपये में खरीद सकते हैं डिजिटल सोना

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है। स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है। सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदला जा सकता है। दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, मात्र 10 रु में भी सोना खरीदा जा सकता है।

जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं। पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है। भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी। यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी। ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है।

ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा। इससे सोने की संभाल से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा। जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्किट कीमतें देखी जा सकती हैं। स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है।

Continue Reading

Trending